scorecardresearch
 

दगड़ुसेठ गणपति मंदिर में होती है हर मनोकामना पूरी

पुणे के दगड़ुसेठ गणपति मंदिर की भव्य, विशाल और सुंदर यही पहचान है. इनके दरबार में कदम रखने के साथ ही विघ्नहर्ता भक्तों के हर दुख उनकी हर चिताओं को हर लेते हैं.

Advertisement
X

पुणे के दगड़ुसेठ गणपति मंदिर की भव्य, विशाल और सुंदर यही पहचान है. इनके दरबार में कदम रखने के साथ ही विघ्नहर्ता भक्तों के हर दुख उनकी हर चिताओं को हर लेते हैं. सोने-चांदी के बीच जगमग करते बाप्पा के इस रूप के दर्शनों का सौभाग्य जिसे मिल जाए वो अपने आप को धन्य समझता है. इतना ही नहीं मान्यता है कि बाप्पा के दर पर आने वाले भक्तों की कोई भी मुराद बाप्पा अनसुनी नहीं करते और 30 दिनों के अदंर भक्तों की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं.
मां पार्वती के लाडले और शिव के दुलारे गणपति की हर मूरत में आस्था औऱ श्रद्धा का ऐसा संसार बसता है, जो भक्तों के जीवन में उम्मीदों का चिराग जला देता है. विघ्नहर्ता के दरबार में आने भर से भक्तों के जीवन में खुशियों के अनगिनत रंग बिखर जाते हैं. बाप्पा का यह मंदिर दुनिया भर में अपनी भव्यता के लिए तो प्रसिद्ध है ही, साथ ही दुखों का नाश करने वाले, भक्तों की समस्त मनाकामनाओं को पूरा करने वाले मन्नत गणेश के नाम से भी जाना जाता है.
श्रीमंत दगरूसेठ गणपति का भव्य और सुंदर मंदिर लोकमान्य बाल गंगा धल तिलक, श्रीमंत दगरूसेठ हलवाई और पुणे के गोडसे परिवार की श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. वास्तुशास्त्र के अनुसार बने इस मंदिर के मुख्य मंडप में आकाश गंगा से झिलमिलाते विशाल झुमर हो या फिर सोने-चांदी जणीत, इन दीवारों पर उभरी आदिशक्तियों महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की अद्भुत झांकीसब कुछ इस विश्वास का प्रतीक है कि बाप्पा स्वयं इस ऐश्वर्य में नहीं विराजते, बल्कि उनकी शरण में आने वाला उनका हर भक्त दरिद्रता और विघ्नबाधाओं से मुक्ति पाकर ऐसे ही ऐश्वर्य को प्राप्त करता है.
स्वर्ग रूपी इस मंदिर में स्वर्ण छत्र और सोने के नाग के नीचे विराजने वाले बाप्पा की ये विशाल मूर्ति भी अत्यंत मोहक और चमत्कारी है, जिसकी आंखों में एक टक देखने से मन के अंदर का सारा कोलाहल शांत हो जाता है. मूर्ति के सभी आभूषण सोने के बने हैं, जिसमें बेशकीमती हीरे-मोती और रत्न जड़े हैं. इस मंदिर में बाप्पा अपने भक्त के नाम से जाने जाते हैं. कहते हैं जब बाप्पा के किसी भक्त पर कोई विपदा आती है तो विघ्नहर्ता जल्द-जल्द अपने भक्तों को कष्टों से उबार लेते हैं और जीवन में खुशियों के रंग भर देते हैं. रंगोली के इन रंगों सी कामना लेकर बाप्पा के यह भक्त उनका प्रिय मोदक, दूर्वा, नारियल और जसवंत के फूल से सजी थाली लेकर आ जाते हैं उस दरबार में जहां विराजते हैं श्रीमंत दगरूसेठ गणपति जो करते हैं सबकी मुराद पूरी.
शास्त्रों में गणपति को पंचभूत कहा गया है माना जाता है कि धरती आकाश, आग, हवा और जल की सारी शक्तियां इन्ही में समाहित है. इनके दर्शन से अष्टविनायक के दर्शन-पूजन का पुण्य मिलता है इसलिए यहां सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है. कोई मनन्त के लिए शीश नवाता है तो कोई अपने नवनिहाल को बाप्पा का आशीर्वाद दिलाने यहां लेकर आता है. मान्यता है कि दगरूसेठ गणपति के दरबार में मांगी गई कोई भी मुराद 30 दिन के अंदर पूरी हो जाती है.
गणेश उत्सव गणेश जयंती और संकष्टी चतुर्थी पर तो यहां की छटा देखते ही बनती है. गणेश जयंती पर तो यहां बाप्पा की भव्य पालकी निकाली जाती है. अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन यानी ऋषि पंचमी की सुबह प्रतिवर्ष बाप्पा की 25 हजार भक्त महाराष्ट्र की पारंपरिक नवारी साड़ी पहन कर संपूर्ण श्रृंगार कर अर्थव शीर्श  करती हैं यानि गणेश जी की विशेष आरती करती हैं. अर्थन शीर्श में सबसे पहले शंखनाद से वातावरण को शुद्ध किया जाता है फिर 3 बार ओंकार किया जाता है और फिर अर्थव शीर्श का पाठ किया होता है. इसके साथ ही भक्त बाप्पा से लगाते हैं गुहार और मान्यता है कि जो भी भक्त इस आरती के गवाह बनते हैं, वो हर चिंता, हर मुश्किल से हमेशा के लिए मुक्त हो जाते हैं.

Advertisement
Advertisement