scorecardresearch
 

नासिक कुंभ: परी अखाड़े की महिला साधुओं ने किया शाही स्नान का बहिष्कार

नासिक और त्रयंबकेश्वर के सिंहस्थ महाकुंभ मेले का पहला शाही स्नान शनिवार को सुबह करीब चार बजे शुरू हो गया. शाही स्नान के शुभ मुहूर्त का शुभारंभ होते ही संतों ने गोदावरी में पवित्र डुबकी लगाई.लेकिन परी अखाड़ा की महिला साधुओं ने शाही स्नान का बहिष्कार कर दिया क्योंकि उनके लिए स्नान के अलग से इंतजाम नहीं थे.

Advertisement
X
एक करोड़ लोगों के आने की उम्मीद
एक करोड़ लोगों के आने की उम्मीद

नासिक और त्रयंबकेश्वर के सिंहस्थ महाकुंभ मेले का पहला शाही स्नान शनिवार को सुबह करीब चार बजे शुरू हो गया. शाही स्नान के शुभ मुहूर्त का शुभारंभ होते ही संतों ने गोदावरी में पवित्र डुबकी लगाई.लेकिन परी अखाड़ा की महिला साधुओं ने शाही स्नान का बहिष्कार कर दिया क्योंकि उनके लिए स्नान के अलग से इंतजाम नहीं थे.

Advertisement

सबसे पहले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कुशावर्त कुंड में शाही स्नान किया. श्रावण पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त पर वैष्णव संन्यासियों के तीन अखाड़ों के संतों ने नासिक के गोदावरी स्थित रामकुंड में शाही स्नान किया.

किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. रक्षाबंधन का पर्व होने के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. शाही स्नान में 70 लाख से एक करोड़ तक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है.

Advertisement
Advertisement