scorecardresearch
 

पहले शाही स्नान के साथ शुरू हुआ सिंहस्थ कुंभ, उज्जैन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

शुक्रवार सुबह मोक्षदायिनी शिप्रा में पहले अमृत स्नान के साथ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला सिंहस्थ कुंभ शुरू हुआ. यह एक माह तक चलेगा. देश और दुनियाभर से लाखों लोगों के इस आयोजन में पहुंचने की उम्मीद है. इसके मद्देनजर सुरक्षा और सुविधाओं के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है.

Advertisement
X
उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ
उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ

Advertisement

शुक्रवार सुबह मोक्षदायिनी शिप्रा में पहले अमृत स्नान के साथ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला सिंहस्थ कुंभ शुरू हुआ. यह एक माह तक चलेगा. देश और दुनियाभर से लाखों लोगों के इस आयोजन में पहुंचने की उम्मीद है. इसके मद्देनजर सुरक्षा और सुविधाओं के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है.

पहला शाही स्नान शुरू
गुरुवार-शुक्रवार की रात 12 बजते ही श्रद्धालुओं ने क्षिप्रा में सिहंस्थ 2016 की पहली डुबकी लगाई. प्रशासन ने रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट को छोड़कर अन्य घाटों पर भक्तों के स्नान की व्यवस्था की है. शिप्रा नदी में सबसे पहले अलग अलग अखाड़ों के संत स्नान कर रहे हैं. जूना अखाड़े के स्नान के साथ पहला शाही स्नान शुरू हुआ. पहले शाही स्नान में 13 अखाड़े शामिल होंगे. सभी अखाड़ों को स्नान के लिए ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट मिलेंगे.

Advertisement

पहले शाही स्नान में एक भी शंकराचार्य नहीं
सदी के दूसरे सबसे बड़े मेले सिंहस्थ महापर्व में देश के चारों प्रमुख पीठों के शंकराचार्यों में एक भी पहले शाही स्नान में शामिल नहीं हो रहे हैं. इसका मुख्य कारण शंकराचार्यों का सिंहस्थ में देरी से आगमन होना है. शंकराचार्यों का आगमन मई में होगा.

ये भी पढ़ें
जानें 12 साल में आयोजित होने वाले इस कुंभ का महत्व
जानें सिंहस्थ कुंभ से जुड़ी ये महत्वपूर्ण तारीखें

तस्वीरों में देखें..
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एक माह तक चलने वाले इस बड़े आयोजन के लिए उज्जैन में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. 20 हजार अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा दो हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी स्वास्थ्य सेवाओं को संभालेंगे. 500 मेडिकल ऑफिसरों ड्यूटी पर तैनात किया गया है.

4 हजार पंडालों में संतों का डेरा
मेले के लिए 3061 हेक्टेयर में 4 हजार से ज्यादा पंडालों में साधु-संतों ने डेरा डाल दिया है. निवर्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंदजी, जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि, महामंडलेश्वर पायलट बाबा, परमहंस नित्यानंद, महामंडलेश्वर दाती महाराज अौर अन्य प्रमुख संत भी आ चुके हैं.

Advertisement

यातायात सुविधा
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकैडिंग किए हैं. 10 रु. किराए पर यात्रियों के लिए सिटी बस की व्यवस्था की गई है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सेटेलाइट टाउंस और पार्किंग स्थलों से मेला क्षेत्र व स्नान घाटों पर पहुंचाने के लिए 400 सिटी बसों को लगाया गया है. इन बसों में 10 रु. किराए में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में कहीं भी जा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement