इन दिनों देश और दुनिया में नवरात्रि की धूम मची हुई है. आज नवरात्रि का सातवां दिन यानी सप्तमी है. इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी सप्तमी के दिन दुर्गा मां की पूजा करते दिखाई दिए. प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं.
दुर्गा पूजा का आयोजन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में स्थित प्रणब मुखर्जी के पैतृक घर में किया गया था. तस्वीरों में वह सफेद रंग की धोती और बनियान पहने पूजा करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें, हर साल प्रणब मुखर्जी मुखर्जी नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा मां का पूजन करते हैं.
दुर्गा पूजा का महत्व-#MahaSaptami! Pushpanjali at the ancestral #DurgaPuja at Mirati, Birbhum, West Bengal.#CitizenMukherjee pic.twitter.com/YRfOzuTsuN
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) October 16, 2018
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के स्वरूपों की उपासना की जाती है. मान्यता है कि मां दुर्गा की उपासना कर शक्ति प्राप्त की जा सकती है. इन नौ दिनों में व्रत रखने का भी खास महत्व होता है.