scorecardresearch
 

महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों का बंद था गेट, ट्रेन में नहीं चढ़ पाए छतरपुर के यात्री, किया पथराव

मध्य प्रदेश में छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशनों पर कुछ यात्रियों ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पथराव कर दिया. यात्रियों ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उन्हें संबंधित स्टेशनों पर ट्रेन का दरवाजा बंद मिला और वे ट्रेन में नहीं चढ़ पाए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ लोग महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़े थे. लेकिन जब ट्रेन आई तो पहले से ट्रेन में सवार यात्रियों ने गेट बंद कर दिया और चढ़ने नहीं दिया. इससे स्टेशन पर रुके यात्रियों ने 2 रेलवे स्टेशनों पर पथराव कर दिया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

वहीं, छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशनों पर सोमवार रात हुए हंगामे के बाद अधिकारियों ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. साथ ही मांग के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित, प्रयागराज के सभी स्कूल बंद, हाईकोर्ट में भी छुट्टी... मौनी अमावस्या को लेकर प्रशासन अलर्ट

अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कुछ लोग छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशनों पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्लिप में कुछ लोग पत्थर फेंकते और ट्रेन के दरवाजों पर मारते हुए और उन्हें जबरन खोलने की कोशिश करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

छतरपुर के एक यात्री आरके सिंह ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने जा रहे थे. लेकिन, वह प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार नहीं हो सके, क्योंकि उसके सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं. वहीं, लोगों के हंगामा करने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने छतरपुर में एक ट्रेन के दरवाजे खोले. लेकिन ट्रेन में पहले से ही भीड़ होने के कारण कई लोग उसमें चढ़ नहीं सकें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रेनों में ठसाठस भरे यात्री, गेट से सीट तक मारामारी... मौनी अमावस्या के लिए महाकुंभ जाने वालों की हर तरफ भीड़

झांसी रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़ने को लेकर विवाद का मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करेगा, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. सिंह ने बताया कि प्रयागराज के लिए लगातार ट्रेनें चलाई जा रही हैं और जरूरत पड़ने पर मांग के अनुसार विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement