उत्तर प्रदेश में ब्रज हेरिटेज प्लानिंग बोर्ड के बाद अब गोवर्धन श्राइन बोर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. इस श्राइन बोर्ड का गोवर्धन के चार प्रमुख मंदिर अहम हिस्सा बनेंगे. इसी के साथ ब्रज के प्राचीन मंदिरों में लैक्सी बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालु उनके पौराणिक महत्व को समझ सकेंगे. लंबे समय से इस तरह की व्यवस्था की मांग की जाती रही है.
जिलाधिकारी बी. चंद्रकला ने बताया 'इस पूरी कवायद पर तेजी से अमल किया जा रहा है, जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए गोवर्धन बस स्टैंड परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की योजना बना ली गई है.परिवहन निगम से भी इस संदर्भ में बात हो चुकी है'.
मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने बताया कि ब्रज के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों से श्रद्धालुओं को परिचित कराने के लिए बरसाना के मान मंदिर परिसर में लैक्सी बोर्ड लगाए जाने का फैसला किया गया है.