scorecardresearch
 

यहां होते हैं महादेव के जुड़वा रूप के दर्शन

गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर एक ऐसा मंदिर है, जहां एक छत के नीचे महादेव दो रूपों में दर्शन देते हैं. इस मंदिर में दो-दो नंदी भी हैं और वो भी आमने-सामने. कहते हैं जो कोई इन रूपों के दर्शन का सौभाग्य हासिल कर लेता है उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है.

Advertisement
X
नर्मदा के तट पर बसा है भगवान शिव का अनूठा मंदिर
नर्मदा के तट पर बसा है भगवान शिव का अनूठा मंदिर

गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर एक ऐसा मंदिर है, जहां एक छत के नीचे महादेव दो रूपों में दर्शन देते हैं. इस मंदिर में दो-दो नंदी भी हैं और वो भी आमने-सामने. कहते हैं जो कोई इन रूपों के दर्शन का सौभाग्य हासिल कर लेता है उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है.

Advertisement

इसे महादेव की महिमा कहिए, शिव का चमत्कार कहिए या फिर भोलेनाथ का वरदान. नमर्दा किनारे बने इस मंदिर में भक्तों को एक नहीं बल्कि दो रूपों में महादेव दर्शन देते हैं. गुजरात में नर्मदा के किनारे नदी के तट पर बना औघड़दानी का ये अद्भुत और चमत्कारी मंदिर है. यहां महादेव के एक रूप को धनेश्वर तो दूसरे को लुकेश्वर के नाम से पुकारते हैं.

बताया जाता है कि धनेश्वर महादेव की स्थापना स्वयं कुबेर ने की थी. कहते हैं रावण ने जब कुबेर से सोने की लंका छीन ली थी, तब कुबेर ने उसे वापस पाने के लिए भगवान शिव की तपस्या की. भोले भंडारी के उसी रूप को भक्त धनेश्वर के नाम से पूजते हैं. धनेश्वर महादेव के साथ ही विराजने वाले लुकेश्वर महादेव मंदिर भी उतना ही प्राचीन है.

Advertisement

विष्णु ने धरा स्त्री रूप
पौराणि‍क कथा के मुताबिक, भस्मासुर नामक दैत्य ने महादेव की तपस्या कर वरदान पाया था कि जिस पर वो हाथ रखेगा वो भस्म हो जाएगा. वरदान पाने के बाद भस्मासुर एक बार शिव के पीछे ही दौड़ पड़ा, तब भस्मासुर से डरकर महादेव नर्मदा किनारे इन्हीं झाड़ियों में छिप गए थे और तब भगवान विष्णु ने स्त्री रूप धारण कर छल पूर्वक भस्मासुर का हाथ उसी के ऊपर रखवा दिया. भस्मासुर अपने ही वरदान से जलकर भस्म हो गया और तभी से भोले भंडारी को यहां लुकेश्वर के नाम से पुकारा जाने लगा .

महादेव के इन दो रूपों धनेश्वर और लुकेश्वर महादेव के चमत्कार को उनके दरबार में आने के बाद ही महसूस किया जा सकता है. एक तरफ जहां भक्त यहां आकर महादेव के अनोखे रूप के दर्शन कर धन्य हो जाते हैं, वहीं भक्तों का मानना है कि यहां आने से न केवल उन्हें शांति मिलती है बल्कि भोले भंडारी सुखी जीवन का वरदान भी देते हैं. उससे भी बड़ी बात ये है कि यहां आकर ब्राह्मणों को भोजन कराने से हर तरह के पितृदोषों से भक्तों को छुटकारा मिला जाता है.

महादेव के इस रूप की महिमा और उनके चमत्कारों की चर्चा दूर दूर तक फैली हुई है. हर तरफ से निराश भक्त जब महादेव के दरबार में आते हैं तो उन्हें कुछ ऐसा चैन और सुकून मिलता है कि भक्त बस यहीं के होकर रह जाते हैं.

Advertisement
Advertisement