scorecardresearch
 

कांवड़ियों के हॉकी स्टिक, बेसबॉल बल्ला लेकर चलने पर रोक

हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ियों को सालाना तीर्थयात्रा के दौरान हॉकी स्टिक व बेसबॉल बल्ला लेकर चलने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही तेज आवाज में संगीत बजाने पर भी अब पाबंदी है. तीर्थयात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर हरियाणा के सोनीपत जिले के शीर्ष अधिकारियों ने यूपी के बागपत जिले के अधिकारियों से मुलाकात की.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ियों को सालाना तीर्थयात्रा के दौरान हॉकी स्टिक व बेसबॉल बल्ला लेकर चलने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही तेज आवाज में संगीत बजाने पर भी अब पाबंदी है. तीर्थयात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर हरियाणा के सोनीपत जिले के शीर्ष अधिकारियों ने यूपी के बागपत जिले के अधिकारियों से मुलाकात की.

Advertisement

यह रोक पूर्व में हुई घटनाओं के मद्देनजर लगाई गई है, जिसमें कई घटनाओं में कांवड़ियों की वाहन चालकों के साथ हुई बहस बाद में हिंसक घटनाओं में तब्दील हो गई. कुछ घटनाओं में हॉकी स्टिक और बेसबॉल बल्ले का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया गया, परिणाम स्वरूप लोग घायल हुए.

कांवड़िया हरिद्वार में गंगा नदी से जल उठाते हैं और उसे अपने गांव व कस्बे में स्थित शिवलिंग पर अर्पित कर देते हैं. सावन (जुलाई-अगस्त) के महीने के दौरान लगभग 10 लाख तीर्थयात्री हरिद्वार से उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों तक लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी करते हैं.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement