scorecardresearch
 

सेहत के साथ माली हालत भी सुधार सकती है चांदी, जानिये कैसे...

चांदी में कुछ ऐसे तत्‍व होते हैं, जो सेहत पर सकारात्‍मक असर डालते हैं. इसलिए बच्‍चे को चांदी की कटोरी में खाना खिलाते हैं और चांदी के ग्‍लास में पानी पिलाते हैं. शास्‍त्रविदों की मानें तो चांदी के बर्तन में खाना खाने या पानी पीने का और भी महत्‍व है. जानिये चांदी का बर्तन आपकी आर्थ‍िक तंगी कैसे दूर सकता है...

Advertisement
X
counting money
counting money

Advertisement

जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. पैसों के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है. कभी कम तो कभी ज्‍यादा. पर अगर आपकी आर्थ‍िक स्‍थिति सुधर नहीं पा रही है तो छोटे-छोटे उपाय आपको पैसों की तंगी से बाहर निकाल सकते हैं. जानिये क्‍या हैं वो उपाय...

गुरुवार को यह काम करने से आता है दुर्भाग्य

तांत्रिक विशेषज्ञों और जानकारों के अनुसार यदि हमेशा चांदी के बर्तन में पानी पीएं तो इसका जीवन पर सकारात्‍मक असर होता है. चांदी बर्तन ना हो तो ग्‍लास में पानी भरें और उसमें चांदी की अंगुठी डालकर पानी पीएं. यह प्राचीन, सरल और बहुत चमत्कारी तांत्रिक उपाय है. इससे निश्चित रूप से धन संबंधी मामलों में राहत मिलती है और सेहत भी ठीक रहती है.

मां लक्ष्मी के पूजन से जीवन बनेगा वैभवशाली

मालामाल होने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति बुधवार को यह तांत्रिक उपाय करें. उपाय के अनुसार बुधवार के दिन सात साबूत कौड़ियां लें. कौड़ियां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती है. इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें. दोनों को एक हरे कपड़े में बांध लें और किसी मंदिर की सीढ़ियों पर चुपचाप रख आएं. ध्यान रखें इस बात को किसी को बताए नहीं, अन्यथा उपाय निष्फल हो जाएगा.

Advertisement

जानिये क्यों कहते हैं भगवान विष्णु को 'नारायण' और 'हरि'

देवी लक्ष्मी के इस स्तव का जाप करने से घर में होगी धन की वर्षा

धन संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए सप्ताह के हर गुरुवार को यह तांत्रिक उपाय करें. जानकारों के अनुसार हर गुरुवार को आप पीले वस्त्र पहनें. खाने में पीले रंग की मिठाई खाएं. इसके साथ ही पीले रंग की वस्तु का दान करें. पीले रंग की वस्तु जैसे पीले रंग का कपड़ा, पीला फल आम, हल्दी आदि. इस उपाय से भी धन की कमी दूर होती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement