हमारे आस पास ऐसी ढेरों वनस्पतियां हैं जो बहुत ही लाभदायक होती हैं लेकिन अक्सर हम उनके बारे में नहीं जानते. यहां कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में जानें, जिन्हें औषधि भी कहा जाता है. इन वनस्पतियों का प्रयोग ज्योतिष में भी फायदेमंद होता है और हिंदू शास्त्रों में भी इनका खास उल्लेख किया गया है.
जानें इन खास वनस्पतियों के बारे में:
अपामार्ग के गुण -
- अपामार्ग बाग-बगीचों और झाड़ियों में आसानी से पैदा होने वाला पौधा है.
- इसकी पहचान है कि इस पौधे के पास जाने पर इसके कांटेदार फूल कपड़ों से चिपक जाते हैं.
- इसकी जड़ से दातुन करने पर दांतों की हर समस्या दूर हो जाती है.
- इसकी पत्तियों को पानी में उबाल कर पीने से अद्भुत लाभ मिलता है.
- वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों के लिए इसकी जड़ और पत्तियों का प्रयोग उन्हें स्वस्थ रखता है.
एलोवेरा के फायदे
- एलोवेरा को घृतकुमारी भी कहा जाता है. आमतौर पर ये पत्थरों के बीच में पैदा होने वाली वनस्पति है.
- ये त्वचा और सौंदर्य के लिए अमृत के समान है.
- इसके प्रयोग से चेहरे की झुर्रियां गायब हो जाती हैं.
- सुबह-सुबह खाली पेट दो से चार चम्मच एलोवेरा का रस पीने से दिन भर चुस्ती रहती है.
- इसका रस पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
- कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए ये संजीवनी का काम करता है.
पुनर्नवा के चमत्कारी गुण -
- आम बोलचाल की भाषा में इसे गदपूरना भी कहा जाता है. ये वनस्पति हर साल नई हो जाती है.
- कहा जाता है कि इसका सेवन करने वाला भी नयापन महसूस करता है.
- पुनर्नवा दो प्रकार की होती हैं लाल और सफेद.
- सफेद पुनर्नवा ज्यादा लाभकारी होती है.
- पीलिया का रोग पुनर्नवा के प्रयोग से बहुत जल्दी ठीक होता है.
- सांस के रोग और पथरी में भी ये बहुत फायदेमंद है.
- मेष, सिंह और धनु राशि वालों के लिए पुनर्नवा का सेवन लाभदायक होता है.
देखें वीडियो:
चौलाई के फायदे -
- चौलाई के पौधे बहुत में पाए जाते हैं.
- इसकी जड़, तना और पत्तियों को खाया जाता है.
- सोने के अंदर पाए जाने वाले गुण चौलाई में होते हैं.
- इसे रोज खाने से अनीमिया दूर हो जाता है.
- नशे की आदत छुड़वाने के लिए चौलाई का साग फायदेमंद होता है.
- जिनकी कुंडली में मंगल कमजोर हो, उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए.
दूब की विशेषताएं -
- दूब एक विशेष तरह की घास है.
- ये इतनी गुणकारी है कि इसको महा औषधि भी कहा जाता है.
- दूब को पीस कर पैरों पर रखने से बिवाइयां ठीक हो जाती हैं.
- सुबह दूब का ताजा रस पीने से मानसिक रोगों में लाभ मिलता है.
- दूब के ताजा रस से त्वचा के रोगों से मुक्ति मिलती है.
- दूब के पत्तों को पानी में उबाल कर कुल्ला करने से मुंह के छाले दूर होते हैं.
- कुंडली में बुध, चन्द्र कमजोर हैं तो दूब का सेवन लाभकारी होता है.