scorecardresearch
 

तरसाली के भाईजान हैं बजरंगी के भक्त

हर शनिवार मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद सोहेल पटेल मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. यह काम सिर्फ सोहेल का नहीं है. सोहेल के साथ कई और मुस्लिम बजरंगी के भजन में मग्न हो जाते हैं.

Advertisement
X
Lord Hanuman
Lord Hanuman

हर शनिवार मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद सोहेल पटेल मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. यह काम सिर्फ सोहेल का नहीं है. सोहेल के साथ कई और मुस्लिम बजरंगी के भजन में मग्न हो जाते हैं.

Advertisement

तरसाली के मुस्लिम हनुमान जी के भक्त
किसी बाहरी के लिए यह बात अजीब हो सकती है, लेकिन वडोदरा के तरसाली शहर में यह आम बात है. तरसाली के बहुत से मुस्लिम हनुमान जी के भक्त हैं. यह लोग न सिर्फ हनुमान जी की पूजा करते हैं बल्कि हनुमान जयंती पर हिंदुओं के साथ मिल कर धार्मिक कार्यक्रम भी कराते हैं. इनका कहना है कि भजन कर के आध्यात्मिक संतुष्टि और शांति मिलती है.

साथ देखेंगे 'बजरंगी भाईजान'
आठ साल पहले मंदिर की स्थापना में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय ने मदद की थी. मंदिर के 3000 सदस्यों में से 500 सदस्य मुस्लिम हैं. लगभग 500 हिंदू और मुस्लिम लोग साथ में 30 जुलाई को सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान ' देखने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement