Horoscope Today: 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. प्रेमी जोड़ों के लिए ये दिन बेहद खास होता है. आज किन राशि वालों का वैलेंटाइंस डे शानदार होने वाला है और किनके संबंधों में मधुरता आएगी, किसे क्रोध से बचना होगा और किन उपायों से दिन बनेगा खुशगवार, पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं 14 फरवरी के लिए आपके राशिफल में क्या-क्या खास है-
मेष राशि- प्रेम की स्थितियां बहुत अच्छी नहीं दिख रही हैं. विवाह के मामले अभी विलम्ब दिखा रहे हैं. अहंकार और क्रोध से बचाव करना होगा. प्रेम संबंधों में सफेद फूलों का उपहार दें.
वृष राशि- क्रोध और तनाव प्रेम संबंधों में आ रहा है. हर चीज में विवाद की आदत से बचें. वहम और शक से दूर रहें. चॉकलेट का उपहार देना सर्वोत्तम होगा.
मिथुन राशि- प्रेम संबंधों में स्थिरता आ रही है. जिम्मेदारियों का भाव बढ़ रहा है. विवाह के निर्णयों को अब न टालना ही बेहतर होगा. पीले वस्त्रों का उपहार देना अच्छा रहेगा.
कर्क राशि- पुराने रिश्तों के नया होने का समय है. जीवन में आनंद की वर्षा होगी. बहुत ज्यादा धन खर्चे से बचाव करें. घड़ी का उपहार देना बहुत अच्छा रहेगा.
सिंह राशि- जीवन में प्रेम की शुरुआत का समय है. जीवन में मधुरता आएगी. मन की चिंताएं दूर होंगी. सुगन्धित चीजों का उपहार देना अच्छा रहेगा.
कन्या राशि- प्रेम सम्बन्ध को मजबूत करने का समय है. विवाह संबंधी निर्णय ले सकते हैं. स्वभाव को बेहतर रखने का प्रयास करें. संगीत संबंधी चीजों का उपहार देना अच्छा रहेगा.
तुला राशि- प्रेम सम्बन्ध ठीक चल रहे हैं परंतु अहंकार के कारण उनमे टूटन आ सकती है. संबंधों में ईमानदार रहने का प्रयास करें. प्रेम संबंधों में चॉकलेट उपहार सर्वोत्तम होगा.
वृश्चिक राशि- प्रेम संबंधों में थोड़ा समय देने की कोशिश करें. रिश्तों का मूल्य समझें अन्यथा संबंधों में समस्या आ सकती है. प्रेम संबंधों में आभूषण उपहार में देना अच्छा होगा.
धनु राशि- रिश्तों को बनाने का सही समय है. इस समय अपनी बात कहनी चाहिए. निर्णय लेने में बहुत विलम्ब न करें तो अच्छा होगा. प्रेम संबंधों में रंग बिरंगे फूल उपहार में दें.
मकर राशि- रिश्तों में दूरियां आ रही हैं और आप उसे देख नहीं पा रहे हैं. अपने व्यवहार और सोच को ठीक करें तो अच्छा होगा. प्रेम संबंधों में वस्त्र और सुगंध उपहार में देना सर्वोत्तम होगा.
कुम्भ राशि- प्रेम और जिम्मेदारियों में संतुलन नहीं बना पा रहे हैं. कहीं न कहीं रिश्तों को लेकर उलझन है. आगे बढ़कर सीधे बात करना ही अच्छा होगा. प्रेम संबंधों में लाल फूल उपहार में दें.
मीन राशि- प्रेम के मामले में धैर्य घट रहा है. चीजों को ठीक करने के बजाय आप भाग रहे हैं. गलतियों को भूलकर अपनों को गले लगा लें. प्रेम के मामलों में आभूषण उपहार में देना उत्तम रहेगा.