scorecardresearch
 

शनि की साढ़ेसाती को दूर करेगा काला तिल

काला तिल शनि की साढ़ेसाती तो दूर करता ही है साथ ही वह आपको बीमारियों से भी बचा कर रखता है. जानें किन उपायों से आपकी किस्मत बदलेगी...

Advertisement
X
काले तिल के फायदे
काले तिल के फायदे

Advertisement

काले तिल का लड्डू तो आपने बहुत खाया होगा लेकिन काला तिल आपकी किस्मत भी बदल सकता है यह शायद आप नहीं जानते होंगे. इन उपायों से आपके कुंडली के दोष कम हो जाएंगे:

1. शनिवार को काला तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांध कर गरीब को दान दें. इससे पैसे से संबंधित समस्या दूर हो सकती है.
2. दूध में काला तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं. इससे बुरा समय दूर होता है. यह उपाय हर शनिवार करें.
3. शिवलिंग पर रोज काला तिल अर्पित करें. इससे शनि दोष शांत होता है और बीमारियां भी दूर होती हैं.

गणेश पूजन में नहीं प्रयोग होती तुलसी, जानिए क्‍यों

4. शनि दोष को कम करने के लिए हर शनिवार काला तिल किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें.
5. एक लोटे में शुद्ध जल भर कर उसमें काला तिल डाल दें. अब इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए चढ़ाएं.
जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं. इस उपाय से शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ती है.

Advertisement

भगवान गणेश के ये राज नहीं जानते होंगे आप...

6. काले तिल का दान करने से राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement