scorecardresearch
 

बसंत पंचमी पर करें अपने ग्रहों को मजबूत, देवी सरस्वती चमकाएंगी किस्मत

बसंत पंचमी का दिन बड़ा ही दिव्य और चमत्कारी होता है. इस दिन आप बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की उपासना से अपना भाग्य संवार सकते हैं. बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष पूजा आपके व्यक्तित्व को और भी समृद्ध बना देगी.

Advertisement
X
बसंत पंचमी पर कुंडली के ग्रह करें मजबूत
बसंत पंचमी पर कुंडली के ग्रह करें मजबूत

Advertisement

बसंत पंचमी का पर्व ऋतुराज बसंत के स्वागत में मनाया जाता है. इसी के साथ इस पर्व को विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती के दिन के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन देवी सरस्वती की विशेष पूजा से आप अपनी कुंडली की ग्रह दशा मजबूत बना सकते हैं.

बसंत पंचमी का महत्व -
बसंत पंचमी का दिन सभी कामों के लिए बहुत शुभ माना जाता है. खासकर कोई भी नया काम शुरू करने के लिए बसंत पंचमी का दिन सबसे उत्तम है.
- माघ शुक्ल की पंचमी पर विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा होती है.
- यह साल की कुछ विशेष शुभ तिथियों में से एक है. इसे 'अबूझ मुहूर्त' भी कहते हैं.
- इस मुहूर्त में विवाह, निर्माण और कई शुभ काम किए जा सकते हैं.
- ऋतुओं के इस मिलन में ज्ञान और विज्ञान का वरदान पाया जा सकता है.
- बसंत पंचमी पर संगीत, कला और आध्यात्म का आशीर्वाद भी मिल सकता है.
- कुंडली में विद्या, बुद्धि का योग नहीं है या शिक्षा में बाधा आ रही है तो इस दिन विशेष पूजा करना लाभकारी होगा.
- देवी सरस्वती के सामने नील सरस्वती स्तोत्र का पाठ करने से मूर्ख भी बुद्धिमान हो जाता है.

Advertisement

बसंत पंचमी पर ग्रहों को मजबूत करने के उपाय -
आपकी कुंडली में ग्रहों की कमजोर स्थिति जीवन में समस्याएं बढ़ाती है. ऐसे में बसंत पंचमी के दिन आप कुंडली के उन ग्रहों को मजबूत करने के अचूक उपाय कर सकते हैं.
- कुंडली में बुध कमजोर हो तो बुद्धि कमजोर हो जाती है.
- ऐसी दशा में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की उपासना करें और उन्हें हरे फल चढ़ाएं.
- बृहस्पति कमजोर हो तो विद्या प्राप्त करने में बाधा आती है.
- ऐसे में बसंत पंचमी के दिन पीले कपड़े पहनकर मां को पीले फूल और फल चढ़ाएं.
- शुक्र कमजोर होने से मन चंचल रहता है और करियर का चुनाव नहीं हो पाता.
- ऐसी स्थिति में इस दिन सफेद फूलों से देवी सरस्वती की उपासना करें.

Advertisement
Advertisement