scorecardresearch
 

जन्मतिथ‍ि तय करती है कर‍ियर में कितना आगे जाएंगे आप

करियर में उतार-चढ़ाव तो होते रहते हैं लेकिन ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि बेहतर करियर और संघर्ष से बचने के लिए हमें अपने जन्मांक यानी बर्थ डेट के हिसाब से करियर के क्षेत्र का चुनाव करना चाहिए. आइए जानें, क्‍या कहता है आपका जन्‍मांक...

Advertisement
X
बर्थ डेट के हिसाब से करें करियर के क्षेत्र का चुनाव
बर्थ डेट के हिसाब से करें करियर के क्षेत्र का चुनाव

Advertisement

ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हर इंसान के जन्मांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से है. यही ग्रह इंसान का भविष्य और करियर भी तय करते हैं. अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के जरिए आप अपने लिए उत्तम करियर क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं, क्योंकि सही करियर चुनकर ही आप कामयाबी की बुलंदियों को छू सकते हैं.

1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्‍मे लोगों के लिए
अगर आपका जन्मदिन महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को है तो
- आपके जन्मांक का संबंध सूर्य से है.
- आपके लिए शासन, प्रशासन, चिकित्सा और राजनीति का क्षेत्र लाभकारी होगा.
- सूर्य की उपासना से आपको करियर में ज्यादा सफलता मिलेगी.

अगर आपका जन्मदिन 2, 11, 20 या 29 तारीख को है तो
- आपके जन्मांक का संबंध चन्द्रमा से है.
- आपके लिए कला, फिल्म, चिकित्सा, नेवी, शिक्षा और खान-पान के क्षेत्र उत्तम होंगे.
- करियर में सफलता के लिए आपको शिव जी की उपासना करनी चाहिए.

Advertisement

3 अंक वाले चुनें करियर ये क्षेत्र
अगर आपका जन्मदिन महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को आता है तो
- आपके जन्मांक का संबंध बृहस्पति से है.
- आपके करियर के लिए शिक्षा, धर्म और कानून का क्षेत्र विशेष लाभकारी होगा.
- करियर में सफलता के लिए आपको श्री हरि की उपासना करनी चाहिए.

शिव की उपासना इन अंक वालों को दिलाएंगी सफलता
अगर आपका जन्मदिन महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को होता है तो आपका मूलांक चार है और
- आपके जन्मांक का संबंध राहु से है.
- आपके लिए कंप्‍यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्योतिष और मार्केटिंग के क्षेत्र उत्तम होंगे.
- करियर में सफलता के लिए शिव जी की उपासना विशेष लाभकारी होगी.

अगर 5, 14 या 23 तारीख को है आपका जन्‍मदिन
ऐसे में आप इन बातों का ध्यान रखें....
- आपके जन्मांक का संबंध बुध से है.
- आपके लिए बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग और कॉमर्स के क्षेत्र उत्तम होंगे.
- करियर में सफलता के लिए गणपति की उपासना करें.

अगर आपका जन्मदिन 6, 15 या 24 तारीख को है तो
- आपके जन्मांक का संबंध शुक्र से है.
- आपके लिए फिल्म, मीडिया, चिकित्सा, रसायन, आभूषण, सौंदर्य के क्षेत्र उत्तम होंगे.
- करियर में सफलता के लिए मां लक्ष्मी की उपासना करें.

Advertisement

इस मूलांक के लोगों को चुनने चाहिए ये क्षेत्र
जानकारों के मुताबिक जन्मांक 7, 16 या 25 वाले लोगों के लिए कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में करियर संवारना ही उत्तम होगा...
- आपके जन्मांक का संबंध केतु से है.
- आपके लिए इंजीनियरिंग, तकनीक, मैनेजमेंट या यात्राओं का क्षेत्र अच्छा होगा.
- करियर में सफलता के लिए आपको शिव जी की उपासना करनी चाहिए.

अगर शनि और मंगल का है आपका जन्मांक
अगर आप जीवन में कुछ बड़ा और सार्थक करना चाह रहे हैं तो अपने जन्मांक के अनुकूल करियर का चुनाव ही आपको कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचा सकता है. शनि का अंक 8 है और मंगल का अंक 9 है. अगर आपका जन्मदिन 8, 17 या 26 तारीख को है तो आप करें इन करियर का चुनाव...
- आपके जन्मांक का संबंध शनि से है.
- आपके लिए फैक्ट्री, इंडस्ट्री, लोहा, कोयला, शिक्षा और कानून के क्षेत्र उत्तम होंगे.
- करियर में सफलता के लिए आपको शनि देव की उपासना करनी चाहिए.

9, 18 या 27 तारीख पर आता है जन्मदिन तो ये क्षेत्र सफलता दिलाएंगे...
- आपके जन्मांक का संबंध मंगल से है.
- आपके लिए सेना, पुलिस, प्रशासन, फैक्ट्री, जमीन और परिश्रम वाले क्षेत्र उत्तम होंगे.
- करियर में सफलता के लिए आपको हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए.

Advertisement

अंक ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि जो लोग अपने जन्मांक के अनुकूल क्षेत्रों में करियर बनाते हैं उनकी तरक्की बहुत तेजी से होती है. ऐसे लोगों को कम उम्र में ही बड़ी सफलता मिल जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement