scorecardresearch
 

ब्रज में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पहुंचा चरम पर

मथुरा, आगरा, भरतपुर और हाथरस जिलों सहित ब्रज क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव चरम पर पहुंच गया है. सभी मंदिरों की विशेष सजावट की गई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद यहां देवताओं की एक झलक पाने को देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मथुरा स्थित जन्मभूमि परिसर बहुस्तरीय सुरक्षाकर्मियों से घिरे होने की वजह से कंस की जेल जैसी दिख रही है.

Advertisement
X

मथुरा, आगरा, भरतपुर और हाथरस जिलों सहित ब्रज क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव चरम पर पहुंच गया है. सभी मंदिरों की विशेष सजावट की गई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद यहां देवताओं की एक झलक पाने को देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मथुरा स्थित जन्मभूमि परिसर बहुस्तरीय सुरक्षाकर्मियों से घिरे होने की वजह से कंस की जेल जैसी दिख रही है.

Advertisement

यमुना नदी भी लबालब होकर बह रही है और मथुरा के घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया है. श्रद्धालुओं ने स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का लाभ उठाते हुए यहां गुरुवार के बाद से ही पहुंचना शुरू कर दिया. गोकुल में शनिवार को ही जन्माष्टमी उत्सव शुरू हो गया था और यह तीन दिन तक चलेगा.

मथुरा में वरिष्ठ जिला अधिकारियों ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए 4,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. नंदलाल के जन्म से संबंधित अनुष्ठान देर शाम में शुरू होंगे. जन्माष्टमी कहीं-कहीं रविवार को मनाई जा रही है, जबकि कुछ लोग सोमवार को मनाएंगे.

उत्तर प्रदेश रोडवेज ने मथुरा और वृंदावन में यातायात दबाव कम करने के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का वादा किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement