scorecardresearch
 

कब और कैसे शुरू हो केदारनाथ में पूजा

उत्तराखंड की तबाही और बर्बादी के बीच एक बड़ा सवाल अब यह उठने लगा है कि केदारनाथ में पूजा कब शुरू होगी. हरिद्वार में आज इस मुद्दे पर संतों की बैठक हुई और तय हुआ कि जल्द से जल्द पूजा शुरू होनी चाहिए, लेकिन केदारनाथ के पुजारी कहते हैं कि अभी पूजा शुरू नहीं हो सकती है.

Advertisement
X
केदारनाथ मंदिर
केदारनाथ मंदिर

उत्तराखंड की तबाही और बर्बादी के बीच एक बड़ा सवाल अब यह उठने लगा है कि केदारनाथ में पूजा कब शुरू होगी. हरिद्वार में आज इस मुद्दे पर संतों की बैठक हुई और तय हुआ कि जल्द से जल्द पूजा शुरू होनी चाहिए, लेकिन केदारनाथ के पुजारी कहते हैं कि अभी पूजा शुरू नहीं हो सकती है.

Advertisement

केदारनाथ में सबकुछ तबाह हो गया. बस बाबा केदारनाथ का मंदिर बच गया. कहने वाले इसे भी चमत्कार कहते हैं और अब खौफनाक मंजर के दस दिनों के बाद साधु-संतों का समाज इस तैयारी में है कि जल्द ही बाबा की पूजा शुरू की जाए. हरिद्वार के कनखल मठ में तमाम अखाड़ों की बैठक हुई. पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने इस अहम बैठक की अध्यक्षता की. फैसला ये हुआ कि केदारधाम में जल्द से जल्द पूजा शुरू की जाए. बस सरकार से हामी का इंतजार है.

हालांकि शंकराचार्य की अगुवाई वाली इस बैठक पर केदारनाथ मंदिर के पारंपरिक पुजारी का कहना है कि बिना शुद्धिकरण के केदारनाथ की पूजा शुरू करना गलत होगा. वैसे हरिद्वार में साधु संतों की बैठक में तय हुआ कि 11 सदस्यों का एक मंडल केदारधाम जाकर वहां पहले शुद्धिकरण कराएगा और फिर विधिवत पूजा शुरू कराई जाएगी. इनका कहना है कि भगवान के मंदिर को लंबे समय तक बिना पूजा पाठ के रखना ठीक नहीं.

Advertisement

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का कहना है कि अगर सरकार तय करे तो एक दिन में पूजा शुरू की जा सकती है, लेकिन इस पूजा को लेकर अभी धार्मिक स्तर पर ही कई विवाद हैं, जिनका सुलझना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement