scorecardresearch
 

जानिए, घर से क्या है आपकी किस्मत का कनेक्शन

घर के हर हिस्से से किसी न किसी ग्रह का सम्बन्ध होता है. अतः घर के सारे हिस्सों को ठीक करके हम अपनी पूरी कुंडली को ठीक कर सकते हैं. जो ग्रह कुंडली में कमजोर हो , उससे सम्बंधित घर के हिस्से को ठीक करके कुंडली के ग्रह को मजबूत कर सकते हैं. अगर हम घर के किसी हिस्से को गड़बड़ करते हैं तो कुंडली का सम्बंधित ग्रह भी गड़बड़ हो जाता है.

Advertisement
X
घर से किस्मत कनेक्शन
घर से किस्मत कनेक्शन

Advertisement

घर के हर हिस्से से किसी न किसी ग्रह का सम्बन्ध होता है. अतः घर के सारे हिस्सों को ठीक करके हम अपनी पूरी कुंडली को ठीक कर सकते हैं. जो ग्रह कुंडली में कमजोर हो , उससे सम्बंधित घर के हिस्से को ठीक करके कुंडली के ग्रह को मजबूत कर सकते हैं. अगर हम घर के किसी हिस्से को गड़बड़ करते हैं तो कुंडली का सम्बंधित ग्रह भी गड़बड़ हो जाता है.

घर का मुख्य द्वार-

- घर का मुख्य द्वार आपकी कुंडली का सूर्य है

- इस स्थान को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए

- इस स्थान पर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था रक्खें

- और अपने धर्म से सम्बंधित प्रतीक चिन्ह लगाएं

- इससे आप , आपके पिता और मान सम्मान उत्तम बना रहेगा

घर का ड्राइंग एरिया

- घर का यह स्थान चन्द्रमा से सम्बन्ध रखता है

Advertisement

- इस स्थान को हमेशा सुगन्धित रक्खें

- यहां पर बहुत सारा सामान मत भरें

- जहाँ तक हो सके यहाँ फूल या फूलों के चित्र लगाएं

- इससे घर की महिलाएं और मानसिक स्थिति ठीक रहेगी

रसोईघर

- घर का यह स्थान मंगल और कुछ मात्रा में सूर्य से सम्बन्ध रखता है

- इस स्थान पर सूर्य का प्रकाश आना चाहिए

- और चीज़ें ठीक से रखी हुयी होनी चाहिए

- जहाँ तक हो सके रसोईघर में हल्का लाल या नारंगी रंग रक्खें

- इससे घर के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा होगा और समृद्धि बनी रहेगी

घर का शयनकक्ष

- घर का यह स्थान शुक्र से सम्बन्ध रखता है

- यह स्थान जितना सुन्दर आकर्षक और आरामदेह होगा उतना ही अच्छा होगा

- इस स्थान पर ठन्डे रंगों का और चमकदार प्रकाश का प्रयोग करना चाहिए

- इससे जीवन में वैभव , समृद्धि , सम्पन्नता और ग्लैमर का लाभ होता है

- इस स्थान को गड़बड़ करने से जीवन का सुख नष्ट हो जाता है और वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ जाती हैं

घर का पूजा स्थान

- यह स्थान बृहस्पति और कुछ हद तक शनि से सम्बन्ध रखता है

- इस स्थान की पवित्रता बनाये रखनी चाहिए

- यहाँ पर बहुत ज्यादा चित्र और मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए

Advertisement

- यहाँ पर नियमित रूप से संध्याकाळ को प्रकाश की व्यवस्था जरूर करनी चाहिए

- इस स्थान पर बैठकर प्रार्थना करने से और स्थान को ठीक रखने से बृहस्पति खूब मजबूत हो जाता है

घर का बाथरूम

- यह स्थान राहु केतु और कुछ हद तक शनि से सम्बन्ध रखता है

- इस स्थान पर पानी की बर्बादी न करें

- और जहाँ तक हो सके इसमें हवा प्रकाश की ठीक व्यवस्था करें

- बाथरूम का दरवाजा हमेशा खोलकर न रखें

- इस स्थान को ठीक रखने से उतार चढ़ाव से रक्षा होती है साथ ही जीवन का संघर्ष कम होता है

Advertisement
Advertisement