scorecardresearch
 

भगवान विष्णु करते हैं गरुड़ की सवारी, जानें क्या है इसके पीछे का तर्क

भगवान और उनसे जुड़ी कई चीजों के पीछे कोई न कोई उद्देश्य होता है. ऐसा ही कुछ इनसे जुड़ी सवार‍ियों के साथ भी है.

Advertisement
X

Advertisement

कोई भी नाम जब भगवान या देवी-देवताओं के साथ जुड़ जाता है तो उसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है. ऐसा स्थानों से लेकर उनकी सवार‍ियों तक के साथ है.

क्‍या आपने इस बात पर गौर किया है कि किसी भगवान ने क्यों अपने लिए वह खास सवारी चुनी. मसलन विष्णु भगवान गरुड़ की सवारी करते हैं तो इंद्र देव ऐरावत हाथी पर आते हैं.

वैसे ही मां लक्ष्‍मी का वाहन है उल्‍लू तो मां दुर्गा करती हैं शेर की सवारी. लेकिन आखिर क्यों सर्वशक्तिमान भगवानों को इन सवार‍ियों की आवश्यकता पड़ी, जबकि वे तो अपनी दिव्यशक्तियों से पलभर में कहीं भी आ-जा सकते हैं?

इसके पीछे अध्यात्मिक, वैज्ञानिक और व्यवहारिक कारण हैं. आइए जानें कैसे...

भगवान विष्णु और गरुड़
गरुड़ प्रतीक है दिव्य शक्तियों और अधिकार का. भगवद् गीता में कहा गया है कि भगवान विष्णु में ही सारा संसार समाया है. सुनहरे रंग का बड़े आकार का यह पक्षी भी इसी ओर संकेत करता है. भगवान विष्णु की दिव्यता और अधिकार क्षमता के लिए यह सबसे सही प्रतीक है.

Advertisement

भगवान गणेश और मूषक
गणेश जी का वाहन है मूषक. मूषक शब्द संस्कृत के मूष से बना है जिसका अर्थ है लूटना या चुराना. सांकेतिक रूप से मनुष्य का दिमाग चुराने वाले यानी चूहे जैसा ही होता है. यह स्वार्थ भाव से घिरा होता है. गणेश जी का चूहे पर बैठना इस बात का संकेत है कि उन्होंने स्वार्थ पर विजय पाई है और जनकल्याण के भाव को अपने भीतर जागृत किया है.

शिव और नंदी
शिव भोलेभाले सीधे चलने वाले लेकिन कभी-कभी भयंकर क्रोध करने वाले देवता हैं तो उनका वाहन हैं नंदी यानी बैल. यह शक्ति, आस्था व भरोसे का प्रतीक होता है. इसके अतिरिक्त भगवान शिव का चरित्र मोह माया और भौतिक इच्छाओं से परे रहने वाला बताया गया है. बैल यानी नंदी इन विशेषताओं को पूरी तरह चरितार्थ करते हैं और इसलिए शिव के वाहन हैं.

कार्तिकेय और मयूर
कार्तिकेय का वाहन है मयूर. एक कथा के अनुसार यह वाहन उनको भगवान विष्णु से भेंट में मिला था. भगवान विष्णु ने कार्तिकेय की साधक क्षमताओं को देखकर उन्हें यह वाहन दिया था जिसका सांकेतिक अर्थ था कि अपने चंचल मन रूपी मयूर को कार्तिकेय ने साध लिया है.

मां दुर्गा और शेर
दुर्गा तेज, शक्ति और सामर्थ्‍य की प्रतीक हैं तो उनके साथ सिंह है. शेर प्रतीक है आक्रामकता और शौर्य का. यह तीनों विशेषताएं मां दुर्गा के आचरण में भी देखने को मिलती है. यह भी रोचक है कि शेर की दहाड़ को मां दुर्गा की ध्वनि ही माना जाता है जिसके आगे संसार की बाकी सभी आवाजें कमजोर लगती हैं.

Advertisement

मां सरस्वती और हंस
हंस को पवित्रता और जिज्ञासा का प्रतीक माना गया है जो ज्ञान की देवी मां सरस्वती के लिए सबसे बेहतर वाहन है. मां सरस्वती का हंस पर विराजमान होना यह बताता है कि ज्ञान से ही जिज्ञासा को शांत किया जा सकता है और पवित्रता को जस का तस रखा जा सकता है.

मां लक्ष्मी और उल्लू
मां लक्ष्मी के वाहन उल्लू को सबसे अजीब चयन माना जाता है. कहा जाता है कि उल्लू ठीक से देख नहीं पाता, लेकिन ऐसा सिर्फ दिन के समय होता है. उल्लू शुभ समय और धन-संपत्ति के प्रतीक होते हैं.

Advertisement
Advertisement