भगवान बद्रीनाथ के कपाट देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आगामी 6 मई 2017 को खोल दिए जाएंगे. बंसत पंचमी के अवसर पर नरेन्द्रनगर राज दरबार के शाही परिवार की ओर से यह घोषणा की गई.
टिहरी नरेश मनुजयेन्द्र शाह ने बताया कि पूर्ण विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ ब्रह्म मुहूर्त में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.
बद्रीनाथ धाम में पद्मासन मुद्रा में हैं भगवान विष्णु
दरअसल, परंपरा के मुताबिक बसंत पंचमी के दिन राजपरिवार का मुखिया विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही कपाट खुलने की घोषणा करता है.
बता दें कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख और समय का निर्धारण एक खास घड़ी की मदद से होता है.