ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कुंडली में ग्रहों की बदलती चाल शादी-विवाह में बाधाएं डालती है. अक्सर मन मुताबिक रिश्ता नहीं मिलता और रिश्ता मिल भी जाए तो असमंजस की स्थिति बनी रहती है. लेकिन सही समय पर सही ज्योतिषीय उपायों से इन ग्रहों को अनुकूल किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर कब आती है शादी में मुश्किलें...
कब आती है शीघ्र विवाह होने में बाधाएं?
-कुंडली के पांचों तत्वों में अग्नि या वायु तत्व की मात्रा ज्यादा होने पर.
- चन्द्रमा, शुक्र या बृहस्पति की स्थिति कमजोर होने पर.
- मंगल दोष या ग्रहण योग होने पर.
- कुंडली के अष्टम या द्वितीय भाव में पाप ग्रह होने पर.
- कुंडली के सप्तम भाव या सप्तमेश की स्थिति पापक्रांत होने पर.
विवाह पर ग्रहों के प्रभाव
- अलग-अलग उम्र पर अलग-अलग ग्रहों का प्रभाव होता है.
- इसलिए अलग-अलग उम्र के लिए अलग उपाय करना उत्तम होता है.
अगर आपकी उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच हो
कई बार जानबूझकर लोग देर से शादी करते हैं, पर कई बार रिश्ता तय ना हो पाने की वजह से भी शादी में देरी होती है. अगर आपकी शादी में भी बार-बार अड़चनें आ रही हैं और आपकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है तो ये ज्योतिषीय उपाय आपके लिए बेहद कारगर हो सकते हैं....
- बृहस्पतिवार की शाम को पीले कपड़े पहनें.
- शिव-पार्वती को संयुक्त रूप से एक ही माला अर्पित करें.
- शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा करें और 'ॐ गौरीशंकराय नमः' का जाप करें.
- ये प्रयोग तीन महीने तक करें.
अगर आपकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है तो
अगर आपकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है और आप शादी ना हो पाने की वजह से परेशान हैं तो इन उपायों को जरूर आजमाएं...
- बृहस्पतिवार को पीले कपड़े पहनकर पूजा करें.
- शिवलिंग पर सुगंध अर्पित करें, फिर जल की धारा चढ़ाएं.
- 'ॐ पार्वतीपतये नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.
- ये प्रयोग कम से कम नौ बृहस्पतिवार तक करें, आपकी मनोकामना पूरी होगी.
अगर आपकी उम्र 31 से 35 वर्ष के बीच है तो
कई बार कुंडली के ग्रह विवाह में ऐसी बाधाएं डालते हैं कि चाहकर भी इंसान किसी रिश्ते में नहीं बंध पाता. अगर आप की उम्र 31 के पार पहुंच गई है लेकिन मनचाहा रिश्ता नहीं मिल पा रहा है तो ये उपाय आपकी जिंदगी बदल सकते हैं...
- घर के पिछले हिस्से में केले का पौधा लगाएं.
- बृहस्पतिवार को या तो केले के वृक्ष के नीचे बैठें या केले के पत्ते पर बैठें.
- इसके बाद 'ॐ बृं बृहस्पतये" नमः का तीन माला जाप करें.
- बृहस्पतिवार के दिन नमक का सेवन न करें.
- यह प्रयोग कम से कम ग्यारह बृहस्पतिवार करें.
उम्र पहुंच गई है 35 के पार तो करें ये उपाय....
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हर उम्र पर ग्रहों का प्रभाव अलग होता है, इसलिए उम्र के मुताबिक शीघ्र विवाह के उपाय करने चाहिए. तो आइए जानते हैं कि 35 साल से ज्यादा उम्र में शीघ्र विवाह के अचूक उपाय क्या हैं....
- 108 बेलपत्र लें और हर बेलपत्र पर चन्दन से 'राम' लिखें.
- इसके बाद एक-एक करके सारे बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं.
- हर बेलपत्र चढ़ाते समय 'ॐ नमः शिवाय' कहें.
- यह प्रयोग बृहस्पतिवार की सुबह या शाम को करें.
- कम से कम तीन बृहस्पतिवार यह प्रयोग करें, आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा.