आज है नंदनगरी में लठमार होली, जानिये क्या है इसका महत्व
यूं तो बृज की होली देखने के लिए लोग दुनिया के हर कोने से आते हैं, पर यहां की लठमार होली भी बड़ी मशहूर है. मथुरा, वृंदावन और बनारस में आठ दिन पहले से ही होली शुरू हो जाती है. पहले दिन लड्डूमार होली खेली जाती है और दूसरे दिन लठमार होली. बरसाने की हुरियारिनों और नंदगांव के हुरियारों के बीच लठमार होली का आयोजन होता है. जानिये इस लठमार होली के बारे में सब कुछ आगे की स्लाइड में...
X