कहते हैं मौत कब आती है, किसी को पता नहीं चलता. पर ये ऐसा सच है जिससे इंसान सबसे ज्यादा डरता है. सब जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी मौत कब और कैसे होगी.
पर कुछ ऐसे संकेत हैं, जो मृत्यु आने से पहले ये चेताते हैं कि अब उस इंसान के कुछ ही दिन धरती पर बचे हैं. आपको शायद यकीन ना हो पर भगवान शिव ने खुद इन्हें बताया है. शिवमहापुराण में भगवान शिव ने खुद माता पार्वती को ये संकेत बताए थे.
आप भी जानिए इन संकेतों को-
उपवास और चरण स्पर्श के होते हैं कई फायदे, मिलता है आशीर्वाद
1. अगर चंद्रमा या सूर्य के आसपास काला या लाल घेरा दिखाई देने लगे तो समझ जाएं उस इंसान की मौत 15 दिन के अंदर हो जाएगी.
2. जिसे रात में चंद्रमा या तारे ठीक से ना दिखाई दें, उसकी मौत एक माह के अंदर हो सकती है.
3. जिसे अचानक चंद्रमा और सूरज, काले दिखाई देते हैं, सभी दिशाएं घूमती दिखती हैं, उसकी मौत 6 माह में हो जाती है.
4. किसी इंसान का शरीर सफेद या पीला हो जाए और शरीर पर लाल निशान दिखाई देने लगें, तो उसकी मौत 6 महीने में हो जाती है.
अगर शनिवार को किए ये काम, तो कंगाल बना देंगे शनिदेव...
5. जब किसी इंसान का बायां हाथ लगातार फड़कता रहे, तालू सूख जाए तो उसकी मौत एक महीने में हो जाती है.
6. जिस व्यक्ति को अचानक नीली मक्खियां घेर लें तो ये संभव है कि उसकी उम्र एक महीने ही बची हो.
7. जब किसी इंसान को पानी, तेल, घी और शीशे में अपनी परछाई दिखाई ना दे तो उसकी मौत 6 महीने ही शेष होती है.