scorecardresearch
 

जब भगवान शिव ने हनुमान के रूप में लिया रूद्र अवतार

भगवान शि‍व को अंनत कहा गया है और हनुमान जी को इनका रूद्र अवतार माना गया है. जानें, शि‍व के हनुमान रूप में जन्म लेने की कथा...

Advertisement
X
हनुमान जी को भगवान शि‍व का रूद्र अवतार माना गया है
हनुमान जी को भगवान शि‍व का रूद्र अवतार माना गया है

Advertisement

भगवान शिव भक्तों की पूजा से जल्द प्रसन्न होने वाले देव हैं और हर युग में अपने भक्तों की रक्षा के लिए अवतार लिए हैं. भगवान शिव ने 12 रूद्र अवतार लिए हैं जिनमें से हनुमान अवतार को श्रेष्ठ माना गया है.

हनुमान के जन्म पर क्या कहते हैं शास्त्र
शास्त्रों में रामभक्त हनुमान के जन्म की दो तिथि का उल्लेख मिलता है. जिसमें पहला तो उन्हें भगवान शिव का अवतार माना गया है, क्योंकि रामभक्त हनुमान की माता अंजनी ने भगवान शिव की घोर तपस्या की थी और उन्हें पुत्र के रूप में प्राप्त करने का वर मांगा था.

तब भगवान शिव ने पवन देव के रूप में अपनी रौद्र शक्ति का अंश यज्ञ कुंड में अर्पित किया था और वही शक्ति अंजनी के गर्भ में प्रविष्ट हुई थी. फिर चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमानजी का जन्म हुआ था.

Advertisement

ये हैं हनुमानजी के 15 अनूठे मंदिर...

आइए जानें, क्यों धरा भगवान शिव ने हनुमान का अवतार...

पौराणिक कथा के अनुसार
पौराणि‍क कथाओं के अनुसार रावण का अंत करने के लिए भगवान विष्णु ने राम का अवतार लिया था. उस समय सभी देवताओं ने अलग-अलग रूप में भगवान राम की सेवा करने के लिए अवतार लिया था.

पवनपुत्र हनुमान की इन 10 बातों से आप होंगे अनजान...

उसी समय भगवान शंकर ने भी अपना रूद्र अवतार लिया था और इसके पीछे वजह थी कि उनको भगवान विष्णु से दास्य का वरदान प्राप्त हुआ था. हनुमान उनके ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं. इस रूप में भगवान शंकर ने राम की सेवा भी की और रावण वध में उनकी मदद भी की थी.

हनुमानजी की पूजा से शांत रहते हैं शनिदेव...

Advertisement
Advertisement