scorecardresearch
 

हर बुरे काम से लगता है श्राप, सिर्फ शि‍व अराधना ही दिला सकती है मुक्त‍ि

आज के दौर में भी लगता है श्राप. जानिए इसकी वजह और कैसे भगवान शिव बचा सकते हैं आपको हर तरह के श्राप से...

Advertisement
X
भगवान शिव
भगवान शिव

Advertisement

इंसान अपने कर्मों से अपनी तकदीर लिखता है और कर्मों के आधार पर ही वह अपने भविष्य का निर्माण करता है. लेकिन इस प्रक्रिया में जाने-अनजाने कुछ ऐसे दुष्कर्म हो जाते हैं, जिनके चलते इंसान किसी न किसी श्राप का भागी बन जाता है.

इसकी कई वजहें हो सकती हैं, मसलन उसने अपना दायित्व सही तरह न निभाया हो या फिर उसे यह वृक्ष वगैरह काटने से मिला हो. लेकिन इस संसार में सिर्फ महादेव ही हैं जो आपको किसी भी तरह के श्राप से मुक्ति दिलवा सकते हैं.

क्या होता है श्राप
इस संसार में कई तरह के श्राप होते हैं और ये कई अलग-अलग कारणों से पैदा हो जाते हैं. जब व्यक्ति को दुष्कर्मों के फल का कारण और निवारण पता न हो तो यह श्राप कहा जाता है. श्राप को एक निश्चित अवधि तक भोगना पड़ता है और कभी-कभी यह इतना कठोर होता है कि कई जन्मों तक पीछा नहीं छोड़ता.
शिव जी किसी भी तरह के श्राप और दुख का निवारण कर सकते हैं.

क्या आपकी कुंडली में श्राप है
श्राप के बारे में कुंडली से पता करना ही सबसे सटीक तरीका माना जाता है. कुंडली में श्राप तब होता है...
- जब कुंडली में राहु की स्थिति ख़राब हो
- जब कुंडली में सूर्य और शनि का संबंध हो
- जब कुंडली में शनि के साथ राहु का संबंध हो
- जब हाथों के बीचोंबीच तिल हो

Advertisement


किन दुष्कर्मों से मिलता है श्राप
ये कुछ ऐसे कारण हैं जिनके बारे में इंसान सोचता भी नहीं है और कभी कभी जाने अनजाने में गलतियां कर बैठता है. ऐसे में श्राप कई जन्म तक इंसान का पीछा नहीं छोड़ते :
- अपने दायित्वों को न निभाना, जिसके कारण लोगों को तकलीफ हो
- बिना आवश्यकता के हरे वृक्ष कटवाना या हरे वृक्ष को खुद के स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना
- गर्भपात करना या करवाना
- विशेष रूप से स्त्री गर्भ की हत्या करना या करवाना
- अपने पति, पत्नी या मित्र के साथ छल करना
- अपने गुरु की आज्ञा की अवहेलना करना
- गुरु का अपमान करना

श्राप से छुटकारा पाने के तरीके
अगर दायित्व न निभाए हों तो
- आगे से अपने दायित्व ठीक तरह निभाइए
- अस्पताल में दवाइयां बांटिए और रोगियों की सेवा करें

अगर हरे वृक्ष कटवाए हों तो
- लम्बी आयु तक रहने वाले ढेर सारे वृक्ष लगवाएं
- रोज पौधों में पानी डालें
- जल की बर्बादी करने से बचें
- हर रोज़ सुबह 'ऊँ गंगाधराय नमः' का जाप करें
- सूर्योदय के पहले उठकर 'ऊँ नमो भगवते रुद्राय' का जाप करें और सोमवार को अनाज न खाएं

गर्भपात किया या करवाया हो तो
- किसी भी ज्योतिर्लिंग के स्थान पर जाकर एक महीने निवास करें
- वहां हर सुबह शिव जी को जल और बेल पत्र चढ़ाएं
- 'शिव अपराध क्षमा स्तोत्र' का पाठ करें
- निर्धन लड़कियों के विवाह की जिम्मेदारी ले लें

Advertisement
गुरु का अपमान किया हो तो
- उनसे नियमित क्षमा याचना करें
- दूसरे लोगों को ज्ञान और मुक्ति का मार्ग दिखाएं
- रुद्राष्टक का पाठ करें

किसी भी तरह के श्राप से मुक्ति के लिए शिव जी को भक्ति भाव से याद करने के साथ ही आप इन उपायों के जरिए अपना जीवन खुशहाल बना सकते हैं.

Advertisement
Advertisement