ईद को लेकर नवाबों की नगरी लखनऊ के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. लोग बड़ी संख्या में बाहर निकलकर खरीददारी कर रहे हैं. बाजारों में महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए तरह-तरह के परिधान मौजूद हैं. विदेशी बुर्के खासतौर पर महिलाओं की पसंद बने हुए हैं.
खरीददारी के लिए लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. महिलाएं और बच्चे तैयारियों में जुटे हैं. बाजार में कपड़ों और सौंदर्य प्रसाधनों की खरीददारी की जा रही है.
महिलाएं जहां डिजाइनर सूट खरीद रही हैं, वहीं पुरुष कुर्ते. इनकी कीमतें 1,500 से पांच हजार रुपये तक हैं.
हजरतगंज के रेडीमेड कपड़ों के विक्रेता हामिद अंसारी ने बताया कि पंजाबी सूट की कीमत सात हजार रुपये तक है. पेपर सिल्क सूट भी पसंद किए जा रहे हैं, जिसकी कीमत 1,500 रुपये से तीन हजार रुपये तक है. सूती सूट भी एक हजार रुपये से तीन हजार रुपये तक बिक रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दो से पांच हजार रुपये की रेंज में उपलब्ध कराची और मुल्तानी स्टाइल सूट पसंद किए जा रहे हैं. पाकिस्तानी स्टाइल के बुर्के भी महिलाएं खरीद रही हैं. दो से सात हजार रुपये के बुर्को में जाली लगी हुई है. अरब देश के बुर्के भी पसंद बने हुए हैं.
सेवइयां 60 रुपये से 100 रुपये किलोग्राम तक बिक रही हैं. मेरठ और लखनऊ के साथ ही बनारसी सेवइयां भी पसंद की जा रही हैं. यह बहुत बारीक होती हैं. सेवई विक्रेता राशिद ने बताया कि स्थानीय स्तर पर बनाई जा रही मोटी सेवइयां 60 रुपये से 80 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही हैं.