scorecardresearch
 

गुरुवार को पीले कपड़े पहनने की ये है वजह...

ज्योतिष के अनुसार रंग हमारे भाग्य के लिए असरदार होते हैं. कुछ रंग हमें सकारत्मक उर्जा देते हैं तो कुछ नकारात्मकता भी लाते हैं. इसलिए अब लोग इन्हें दिन के हिसाब से पहनने पर ध्यान देने लगे हैं.

Advertisement
X
हर दिन का अपना एक शुभ रंग है...
हर दिन का अपना एक शुभ रंग है...

Advertisement

जीवन में रंगों की एक अलग जगह है. रंग इंसान के अंदर उमंग, उत्साह, खुशी के साथ-साथ कई बार दुख, तनाव, गुस्सा भी लाते हैं. इसलिए किस दिन, कौन सा रंग पहना जाए ये जानना महत्वपूर्ण है...

सोमवार-
सोमवार यानी सौम्य शीतल चंद्रमा का दिन. इसलिए इस दिन का रंग है सफेद, चमकीला या सिल्वर. इस दिन पीच, बेबी पिंक, क्रीम, आसमानी और हल्का पीला भी पहना जा सकता है लेकिन सफेद पहनना सबसे शुभ होता है. दिन को खुशनुमा व शांतिपूर्ण चाहते हैं तो सफेद के सिवा कोई दूसरा रंग न पहने.

मंगलवार -
यह हनुमान जी का दिन है. उनकी मूर्तियों में भगवा रंग देखा जाता है. इसलिए इस दिन का विशेष रंग है भगवा, जिसे अंग्रेजी में ऑरेंज कलर कहते हैं. इस दिन के ग्रह 'मंगल' के हिसाब से चैरी रेड या लाल के मिलते-जुलते शेड्स भी सौभाग्य लाते हैं. दुश्मन को हराना हो तो इस दिन पराक्रम बढ़ाने के लिए लाल रंग जरूर पहनें.

Advertisement

बुधवार-
तीसरा दिन होता है देवों के देव गणपति का, जिन्हें दूर्वा सबसे ज्यादा प्रिय है. इसलिए इस दिन हरे रंग का महत्व है. बुध ग्रह स्वयं भी हरे रंग का होता है. अत: जिन लोगों की वाणी में रुकावट हो या जिनकी आवाज कर्कश हो उनके लिए हल्का हरा रंग अच्छा रहेगा. साथ ही उग्र वाणी वालों को सफेद रंग पहनना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार चंद्र बुध की माता है और बुध के दोषों का शमन करने के लिए चंद्र को तेजस्वी बनाना चाहिए. कहने का अर्थ है कि चंद्र से बुध दबता है.

जानें कहां रखा है गणेश जी का कटा सिर...

गुरुवार-
यानी हफ्ते का चौथा दिन, जो बृहस्पति देव और साईं बाबा का है. बृहस्पति देव स्वयं पीले हैं, तो इस दिन का रंग है पीला. गुरुवार को पीले के अलावा सुनहरा, गुलाबी, नारंगी और पर्पल भी ट्राय कर सकते हैं. इस दिन पीले के सभी शेड ज्यादा प्रभावी हैं. इसे पहनने से दिन शुभ रहेगा.

साईं बाबा की आरती, देखें यहां...

शुक्रवार-
यह सर्वव्यापी जगतजननी देवी मां का दिन होता है. इसलिए यह दिन सभी रंगों का मिक्स या प्रिंटेड कपड़ों का होता है. इस दिन विशेष रूप से गुलाबी रंग के सारे शेड्स और रंगबिरंगे फ्लोरल प्रिंटेड कपड़े पहने जा सकते हैं. लंबी धारी वाले, चैक्स और छोटी प्रिंट के कपड़े इस दिन पहनिए और सफलता हासिल कीजिए. इस दिन हमेशा साफ-सुथरे उजले कपड़े पहनना चाहिए.

Advertisement

शनिवार-
शनि देवता को समर्पित इस दिन गहरा नीला रंग पहना जाता है. यह रंग मन के उतार-चढ़ाव का होता है. आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए जामुनी, बैंगनी, गहरा नीला और व्यवस्थित दिन के लिए नेवी ब्लू, स्काय ब्लू उचित रहेंगे. आमतौर पर शनिवार को नौकरी और शादी की पहली बातचीत के लिए अच्छा दिन माना जाता है. शनि अगर अनुकूल हो तो स्थिरता देते हैं. अत: इस दिन नीले के सारे शेड आपको सफलता देंगे.

रविवार-
सूर्य की उपासना के इस दिन गुलाबी, सुनहरे और संतरी (ऑरेंज) रंग का विशेष महत्व है. इस दिन नए कपड़े नहीं पहनने की सलाह दी जाती है. खिले-खिले रंगों के पुराने परिधानों को रविवार के दिन पहनने से सप्ताह भर की थकान दूर हो जाती है.

Advertisement
Advertisement