scorecardresearch
 

Maha Shivratri 2020: भोलेनाथ और मां पार्वती के विवाह की पूरी कहानी

Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह हुआ था. पहले तो मां पार्वती को समझाने की कोशिश की कि एक तपस्वी के साथ उनका जीवन आसान नहीं होगा हालांकि, पार्वती मां की कठिन तपस्या और जिद को देखकर भोलेनाथ ने विवाह के लिए हां कर दी. महादेव भस्म लपेटकर मंडप में बैठ गए और तमाम गणों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ.

Advertisement
X
Maha Shivratri 2020: मां पार्वती और भोलेनाथ की विवाह कथा
Maha Shivratri 2020: मां पार्वती और भोलेनाथ की विवाह कथा

(Maha Shivratri 2020 Shiva Parvati Vivah)महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना का विशेष दिन है. पुराणों में बताया गया है कि महाशिवरात्रि के पर्व पर ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. यही वजह है कि महाशिवरात्रि पर मंदिरों में शिव के रूद्राभिषेक के बाद भोले के भक्त शाम में शिव की बारात भी निकालते हैं. मां पार्वती ने भगवान शिव से विवाह के लिए तमाम जत्न किए थे. ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने से मनचाहा वर मिल जाता है. आज आपको बताते हैं भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की कहानी.

 मां पार्वती को समझाने की कोशिश

माता पार्वती भगवान शिव से विवाह करने की इच्छुक थीं. सभी देवता गण भी इसी मत के थे कि पर्वत राजकन्या पार्वती का विवाह शिव से होना चाहिए. देवताओं ने कन्दर्प को पार्वती की मदद करने के लिए भेजा. लेकिन शिव ने उन्हें अपनी तीसरी आंख से भस्म कर दिया. अब पार्वती ने तो ठान लिया था कि वो विवाह करेंगी तो सिर्फ भोलेनाथ से. शिव को अपना वर बनाने के लिए माता पार्वती ने बहुत कठोर तपस्या शुरू कर दी. उनकी तपस्या के चलते सभी जगह हाहाकार मच गया. बड़े-बड़े पर्वतों की नींव डगमगाने लगी. ये देख भोले बाबा ने अपनी आंख खोली और पार्वती से आह्वान किया कि वो किसी समृद्ध राजकुमार से शादी करें. शिव ने इस बात पर भी जोर दिया कि एक तपस्वी के साथ रहना आसान नहीं है.

 ये भी पढ़ें: जानिए महाशिवरात्रि का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Advertisement

 मां पार्वती की जिद के आगे झुके भोलेनाथ

लेकिन माता पार्वती तो अडिग थीं, उन्होंने साफ कर दिया था कि वो विवाह सिर्फ भगवान शिव से ही करेंगी. अब पार्वती की ये जिद देख भोलेनाथ पिघल गए और उनसे विवाह करने के लिए राजी हो गए. शिव को लगा कि पार्वती उन्हीं की तरह हठी हैं, इसलिए ये जोड़ी अच्छी बनेगी.

अब शादी की तैयारी जोरों पर शुरू हो गई. लेकिन समस्या ये थी कि भगवान शिव एक तपस्वी थे और उनके परिवार में कोई सदस्य नहीं था. लेकिन मान्यता के मुताबिक एक वर को अपने परिवार के साथ जाकर वधू का हाथ मांगना पड़ता है. अब ऐसी परिस्थिति में भगवान शिव ने  अपने साथ डाकिनियां, भूत-प्रेत और चुड़ैलों को साथ ले जाने का निर्णय किया. तपस्वी होने के चलते शिव इस बात से अवगत नहीं थे कि विवाह के लिए किस प्रकार से तैयार हुआ जाता है. तो उनके डाकिनियों और चुड़ैलों ने उनको भस्म से सजा दिया और हड्डियों की माला पहना दी.

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर इन उपायों से पूरी होगी हर इच्छा

 जब भस्म लपेटे महादेव को देखकर डर गईं पार्वती की मां

जब ये अनोखी बारात पार्वती के द्वार पहुंची, सभी देवता हैरान रह गए. वहां खड़ीं महिलाएं भी डर कर भाग गईं. भगवान शिव को इस विचित्र रूप में पार्वती की मां स्वीकार नहीं कर पाईं और उन्होंने अपनी बेटी का हाथ देने से मना कर दिया. स्थितियां बिगड़ती देख पार्वती ने शिव से प्राथना की वो उनके रीति रिवाजों के मुताबिक तैयार होकर आएं. शिव ने उनकी प्रार्थना स्वीकार की और सभी देवताओं को फरमान दिया कि वो उनको खूबसूरत रूप से तैयार करें. ये सुन सभी देवता हरकत में आ गए और उन्हें तैयार करने में जुट गए. भगवान शिव को दैवीय जल से नहलाया गया और रेशम के फूलों से सजाया गया. थोड़ी ही देर में भोलेनाथ कंदर्प से भी ज्यादा सुंदर लगने लगे और उनका तेज तो चांद की रोशनी को भी मात दे रहा था.

Advertisement

 जब भगवान शिव इस दिव्य रूप में पहुंचे, पार्वती की मां ने उन्हें तुरंत स्वीकार कर लिया और ब्रह्मा जी की उपस्थिति में विवाह समारोह शुरू हो गया. माता पार्वती और भोलेबाबा ने एक दूसरे को वर माला पहनाई और ये विवाह संपन हुआ.

Advertisement
Advertisement