scorecardresearch
 

महाकुंभ में रामलला के दर्शन... अयोध्या राम मंदिर का प्रतिरूप बनकर तैयार, मन मोह लेंगी तस्वीरें

महाकुंभ में अयोध्या (Ayodhya) की तरह राम मंदिर की प्रतिकृति बनकर तैयार है. इसमें रामलला की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है. रामलला की प्रतिमा भी अयोध्या के मंदिर जैसी ही है. जो भी इसे देख रहा है, वह चकित हो रहा है, क्योंकि इसे देखकर अयोध्या के राम मंदिर और इस प्रतिकृति में अंतर कर पाना मुश्किल हो रहा है. केंदीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विधिवत शुभारंभ कराया.

Advertisement
X
महाकुंभ में तैयार राम मंदिर का प्रतिरूप. (Photo: Aajtak)
महाकुंभ में तैयार राम मंदिर का प्रतिरूप. (Photo: Aajtak)

प्रयागराज के महाकुंभ मेले (Mahakumbh 2025) में सेक्टर-1 (परेड मैदान) के पास अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की भव्य प्रतिकृति बनकर तैयार हो गई है. इस प्रतिकृति में अयोध्या के मूल राम मंदिर की कलाकृति को हूबहू दर्शाया गया है, और यहां रामलला की प्रतिमा भी अयोध्या के मंदिर जैसी ही स्थापित की गई है.

Advertisement

रात के समय जब इस मंदिर की रोशनी जगमगाती है, तो वहां से गुजरने वाले श्रद्धालु ठहरकर निहारने लगते हैं और दर्शन करते हैं. मंदिर की भव्यता और सुंदरता देखकर श्रद्धालु हैरान हैं, क्योंकि इसे देखकर अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही तैयार किया गया है. अयोध्या के राम मंदिर और महाकुंभ में बने इस मंदिर के बीच अंतर कर पाना मुश्किल लगता है.

महाकुंभ में रामलला के दर्शन... अयोध्या राम मंदिर का प्रतिरूप बनकर तैयार, दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु

इस भव्य प्रतिकृति का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया. 22 जनवरी को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रामलला की प्रतिमा यहां स्थापित की गई. यह तारीख विशेष इसलिए भी है, क्योंकि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा भी इसी दिन पिछले साल 22 जनवरी को हुई थी.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ से युवाओं के लिए सुधा मूर्ति का खास संदेश, देखें क्या बोलीं

Advertisement

महाकुंभ में बने इस राम मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ₹50 का शुल्क देना होगा. मंदिर परिसर में इसके लिए बाकायदा काउंटर बनाए गए हैं. मंदिर का निर्माण मुंबई की बिजबैश कंपनी ने किया है. कंपनी के प्रमुख विपुल नागदा ने इसे एक गर्व का पल बताया और कहा कि इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.

महाकुंभ में रामलला के दर्शन... अयोध्या राम मंदिर का प्रतिरूप बनकर तैयार, दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु

इस मंदिर को फाइबर से बनाया गया है, लेकिन इसकी कारीगरी इतनी शानदार है कि यह अयोध्या के मूल राम मंदिर की सटीक झलक देता है. रात की रोशनी में यह मंदिर और भी भव्य नजर आता है. मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने खुशी व्यक्त की. एक श्रद्धालु ने कहा कि यह एक अद्भुत अनुभव है. ऐसा लग रहा है जैसे हम अयोध्या के मंदिर में ही पूजा कर रहे हैं. महाकुंभ में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालु इस प्रतिकृति को देखकर भावविभोर हो रहे हैं. यह भव्य मंदिर कुंभ मेले का आकर्षण बन गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement