देवघर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी है. महादेव के मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है. समूचा इलाका हर हर महादेव के जयकारे से गूंज रहा है. खास कर महिलाएं बड़ी संख्या में जलाभिषेक करने सुबह से ही लंबी कतार में खड़ी हो कर जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं के कतारबद्ध पूजा अर्चना कराने की व्यवस्था की है. इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
शिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ का विवाहोत्सव मनाया जाता है. यही कारण है कि देश-विदेश से श्रद्धालु आज के दिन बड़ी संख्या में बाबा का जलाभिषेक करने देवघर पहुंचते हैं.
जानकारों की मानें तो बैद्यनाथधाम प्रकृति और पुरुष का मिलन स्थल है इसलिए यहां शिव और शक्ति दोनों की पूजा होती है और आज के दिन इनके विवाह का उत्सव मनाया जाता है. तीर्थ पुरोहित विनोद दत्त द्वारी कहते हैं कि कामना लिंग के इस खास महत्व के कारण आज के दिन यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटती है.
छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालु हरि प्रसाद सिंह कहते हैं, 'महाशिवरात्रि के अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने यहां पहुंचते हैं. ऐसी आस्था है कि आज के दिन बाबा से जो भी याचना की जाती है वो अवश्य ही पूरी होती है.'
देवघर के एसपी प्रभात कुमार का कहना है कि इस बार भी महशिवरात्रि के अवसर पर तीन से चार लाख की भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है. प्रशासन द्वारा भी इन्हें नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.