scorecardresearch
 

चित्रकूट में मंदाकिनी महोत्सव 19 अप्रैल से

बुंदेलखंड में चित्रकूट की पवित्र भूमि पर अप्रैल में धार्मिक आयोजन होगा इसे मंदाकिनी महोत्सव नाम दिया गया है. मंदाकिनी महोत्सव का आयोजन 19 अप्रैल से होगा जो 21 अप्रैल तक चलेगा. इसके संचालक डॉ. राम नारायण त्रिपाठी हैं.

Advertisement
X

बुंदेलखंड में चित्रकूट की पवित्र भूमि पर अप्रैल में धार्मिक आयोजन होगा. इसे मंदाकिनी महोत्सव नाम दिया गया है. मंदाकिनी महोत्सव का आयोजन 19 अप्रैल से होगा जो 21 अप्रैल तक चलेगा. इसके संचालक डॉ. राम नारायण त्रिपाठी हैं.

गायत्री शक्तिपीठ में होने जा रहे मंदाकिनी महोत्सव की तैयारियों को लेकर संचालक डॉ. राम नारायण त्रिपाठी ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य है कि यहां का विकास कैसे किया जाए, इसकी रूपरेखा बनायी जाए.

उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को कलश यात्रा से महोत्सव का शुभारंभ होगा. उसके बाद 20 से 24 अप्रैल को कुंडी यज्ञ, राष्ट्रीय कार्यशाला, लखेरा समाज का परिचय सम्मेलन, गायत्री तीर्थ (शांतिकुंज, हरिद्वार) के जल प्रबंधन विभाग प्रमुख का मार्गदर्शन और समाज सेवियों की गोष्ठी का आयोजन होगा. त्रिपाठी जी के मुताबिक 21 अप्रैल को गरीब कन्याओं का नि:शुल्क विवाह कार्यक्रम है. 

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement