scorecardresearch
 

वैष्‍णोदेवी यात्रा के लिए उमड़े श्रृद्धालु, टूटा तीन साल का रिकॉर्ड

भक्‍तों की श्रृद्धा के केंद्र वैष्‍णोदेवी मंदिर में दर्शन करने आने वालों की संख्‍या में इस साल रिकॉर्ड तोड़ इजाफा देखा जा रहा है...

Advertisement
X
माता वैष्णोदेवी मंदिर
माता वैष्णोदेवी मंदिर

Advertisement

गर्मियों की छुटि्टयों की वजह से जून में माता वैष्णोदेवी मंदिर में तीन साल के बाद रिकॉर्ड तोड़ श्रृद्धालुओं की भीड़ दर्ज हुई. पिछले साल के मुकाबले इस साल अबतक साढ़े पांच लाख यात्रियों ने माता के दर्शन किए हैं.

जम्मू से करीब 60 किलोमीटर दूर, कटरा में रजिस्ट्रेशन काउंटर में शाम को यात्रियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. पहली बार साल 2011 और 2012 में यात्रियों की संख्‍या का आंकड़ा करोड़ के पार गया था. इस साल जून में 2014 और 2015 के मुकाबले में अभी तक 17 बार इस यात्रा पर आने वालों की संख्‍या बहुत ज्‍यादा रही.

माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने आए श्रृद्धालुओं का कहना है कि माता का बुलावा आया है तो दर्शन करने तो आना ही था. कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर के 13 किलोमीटर ट्रैक पर आजकल रोजाना 35 से 40 हजार श्रृद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं. माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड का कहना है कि श्रृद्धालुओं के लिए बोर्ड भवन में लॉकर और कमरे बनाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement