करीब बीस साल बाद बरसाना स्थित राधाकृष्ण के प्राचीन लीलास्थली साकरी खोर में एक बार फिर रामलीला का आयोजन होगा. छह दिसंबर से पूरे विधि-विधान से रामलीला शुरू होगी.
रामलीला समिति के संरक्षक और राम मंदिर के महंत बाबा माधोदास ने बताया कि साकरी खोर राधाकृष्ण की लीलास्थली है. आज से करीब 20 साल पहले साकरी खोर में रामलीला का आयोजन किया गया था, लेकिन किसी कारणवश फिर रामलीला नहीं हुई.
उन्होंने बताया कि एक बार फिर 6 दिसंबर से 20 दिनों की रामलीला का आयोजन किया जा रहा है.
- इनपुट IANS