scorecardresearch
 

राधा की नगरी में फिर शुरू होगी रामलीला

करीब बीस साल बाद बरसाना स्थित राधाकृष्ण के प्राचीन लीलास्थली साकरी खोर में एक बार फिर रामलीला का आयोजन होगा. छह दिसंबर से पूरे विधि-विधान से रामलीला शुरू होगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

करीब बीस साल बाद बरसाना स्थित राधाकृष्ण के प्राचीन लीलास्थली साकरी खोर में एक बार फिर रामलीला का आयोजन होगा. छह दिसंबर से पूरे विधि-विधान से रामलीला शुरू होगी.

Advertisement

रामलीला समिति के संरक्षक और राम मंदिर के महंत बाबा माधोदास ने बताया कि साकरी खोर राधाकृष्ण की लीलास्थली है. आज से करीब 20 साल पहले साकरी खोर में रामलीला का आयोजन किया गया था, लेकिन किसी कारणवश फिर रामलीला नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि एक बार फिर 6 दिसंबर से 20 दिनों की रामलीला का आयोजन किया जा रहा है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement