scorecardresearch
 

आपकी किस्‍मत चमका सकती है मेहंदी

मेहंदी दुल्‍हन के हाथों पर रचकर उनके श्रृंगार में चार चांद लगा देती है. मेहंदी के बिना श्रृंगार अधूरा लगता है और यह कन्‍याओं से लेकर सुहागिनों तक के रूप को संवार देती है. हाथों पर रचकर सुर्ख लाल रंग देने वाली मेहंदी, आपके जीवन में भी प्यार-मोहब्बत के साथ-साथ धन संपत्ति जैसे सुखों की लाली बिखेर सकती है.

Advertisement
X

मेहंदी दुल्‍हन के हाथों पर रचकर उनके श्रृंगार में चार चांद लगा देती है. मेहंदी के बिना श्रृंगार अधूरा लगता है और यह कन्‍याओं से लेकर सुहागिनों तक के रूप को संवार देती है. हाथों पर रचकर सुर्ख लाल रंग देने वाली मेहंदी, आपके जीवन में भी प्यार-मोहब्बत के साथ-साथ धन संपत्ति जैसे सुखों की लाली बिखेर सकती है.

Advertisement

श्रृंगार के साथ-साथ मेहंदी को जहां एक तरफ आयुर्वेद में एक महत्वपूर्ण औषधि, तो वहीं दूसरी ओर दैविक गुणों से भरपूर माना गया है. मेहंदी के इन्हीं गुप्त रहस्यों को, जैसे कि मेहंदी की उत्पत्ति कैसे हुई, कब से मेहंदी को श्रृंगार सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा, आदि को जानने की कोशिश की आजतक ने.

पौराणिक मान्यता है कि जब मां दुर्गा राक्षसों का वध कर रही थी, तो क्रोध में देवी को इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि वो पूरी तरह रक्त से भर गई हैं. देवी के इस रूप को देखकर ऋषि-मुनी और अन्य देवता व्यथित हो उठे. सभी देवराज इन्द्र के पास पहुंचे, देवराज इन्द्र ने उन ऋषि-मुनियों को बताया कि इस कार्य को तो केवल देवों के देव महादेव ही कर सकते हैं. सभी भगवान शिव के पास पहुंचे. उनकी बात सुनकर भगवान शंकर ने देवी को इस बात का एहसास कराया कि उनका रूप सभी को भयभीत कर रहा है.

Advertisement

ये बात जानकर देवी ने अपनी इच्छा शक्ति से एक देवी को प्रकट किया, जो सुर सुंदरी कहलाई और मां दुर्गा के आदेश पर जो औषधि बनकर देवी के हाथ-पैरों में सज गई. तभी से मेहंदी को जहां औषधि माना जाता है, वहीं ये मेहंदी का पौधा आगम-निगम के ज्ञाताओं के लिए पूजा और साधना का एक आवश्यक अंग बन गया. मेहंदी द्वारा श्रृंगारित हाथ और पांव देखकर देवी दुर्गा अत्यंत प्रसन्न हुईं और उन्होंने सुर सुंदरी को वरदान देते हुए कहा कि जैसे तुमने मेरी शोभा बढ़ायी है, ठीक उसी तरह तुम जगत की सभी स्त्रियों का सौंदर्य भी बढा़ओ और औषधि के रूप में पूजित हो.

लेकिन ये मेहंदी आपके हाथों की रेखा भी बदल सकती है. धन-दौलत, सुख-समृद्धि से आपके जीवन को भरपूर कर सकती है. इतना ही नहीं अगर आप किसी ग्रह के कुप्रभाव से परेशान हैं या दांपत्य संबंधों में दरार है, तो मेहंदी उन दरारों को भी भरने में कारगर साबित हो सकती है. मेहंदी आपकी किस्मत चमका सकती है.

Advertisement
Advertisement