मोदी करेंगे वेंकटेशवर का दर्शन, जानें इस अनोखे मंदिर के बारे में
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर जाएंगे, जानें इस मंदिर के बारे में दिलचस्प बातें...
X
वेंकटेशवर मंदिर (Photo: Twitter - @tymindia)
- नई दिल्ली,
- 03 जनवरी 2017,
- (अपडेटेड 03 जनवरी 2017, 11:19 AM IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति में
इंडियन साइन्स कॉन्ग्रेस का शुभारंभ
करने वाले हैं. इसके साथ ही मोदी
प्रसिद्ध वेंकटेश्वर मंदिर भी जाएंगे जो
कि तिरूमाला पहाड़ियों पर स्थित है.
दक्षिणी भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे
विश्व में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की
ख्याति है. दुनिया के सबसे धनवान
मंदिरों में शुमार इस मंदिर
के बारे में कई दिलचस्प और रोचक
बातें हैं. आप भी जानिये...
- यहां दर्शन के लिए हर दिन पहुंचते हैं एक लाख लोग. नये साल के मौके पर यह संख्या दो लाख भी पहुंच जाती है.
- तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम दुनिया के उन तीन शीर्ष मंदिरों में शुमार है, जहां सबसे ज्यादा दान और चढ़ावा चढ़ता है.
- तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम में 18,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं, जो वहां की साफ-सफाई और उस क्षेत्र में ट्रैफिक का काम संभालते हैं.
- तिरुपति में एक संस्कृत विद्यापीठ भी मौजूद है, जहां भजन और वैदिक ज्ञान परंपरा को बनाए रखने के लिए मंत्रों का सही जप करना सिखाया जाता है.
- तिरुपति के दान पात्र में लोग शादी का कार्ड, सोना, चेक, पैसे, हीरे आदि चढ़ाते हैं.
- इस दान पात्र में भक्त ओम, भगवान वेंकटेशवर , गोविंद के नाम से यदि चेक डालते हैं तो बिना किसी सवाल के उसे ले लिया जाता है और बिना किसी परेशानी के वह इनकैश भी हो जाता है.
- तिरुपति वेंकटेशवर मंदिर दुनिया का सबसे साफ मंदिरों का शहर है.
- तिरुपति से तिरूमाला के लिए जाने वाली सड़क को रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक बंद रखा जाता है. इस दौरान कोई भी गाड़ी इस सड़क पर आ या जा नहीं सकती.
- तिरूमाला में घना जंगल है, जहां आप हिरण और हाथी आसानी से देख सकते हैं.