आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और शुक्रवार को ईद का चांद दिख गया. इसके साथ ही यह ऐलान हो गया कि ईद का त्योहार देशभर में शनिवार को मनाया जाएगा.
शाही इमाम का ऐलान
दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहम बुखारी ने कहा, ‘ईद उल फितर कल (शनिवार को) मनाया जाएगा क्योंकि हैदराबाद, बिहार, मणिपुर, कर्नाटक, असम और तमिलनाडु चांद देखा गया है.’ इस्लामी चंद्र पंचांग के नौवें महीने में रमजान के दौरान मुसलमान रोजा रखते हैं और सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक भोजन पानी नहीं लेते हैं. शाम में इफ्तार के समय लोग भोजन करते हैं.
राष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद की अपनी बधाइयां लोगों को दी है. मुखर्जी ने कहा, ‘ईद उल फितर के खुशी के मौके पर, मैं अपने नागरिकों को, खासतौर पर सभी मुसलमान भाइयों-बहनों को बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं.’
The world and the nation will celebrate Eid. I convey my greetings on this occasion: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 17, 2015
प्रधानमंत्री ने भी दी बधाई