मंगल की बदलती चाल आपके जीवन में खुशहाली लेकर आएगी, क्योंकि मंगल राशि परिवर्तन करने जा रहा है. मंगल का यह राशि परिवर्तन धन की स्थिति को और भी मजबूत कर देगा.
मंगल के राशि परिवर्तन से कैसे बदलेगी ग्रहों की चाल...
मंगल अपनी चाल बदलने वाला है. इसकी चाल बदलने से आपके जीवन का भी हाल बदल जायेगा. यह परिवर्तन आपकी जिंदगी की तमाम परेशानियों को कर देगा छूमंतर. आपके चारों ओर होंगी खुशियों की बरसात, सफलता चूमेगी आपके घर के द्वार.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक ये समय शुरू होगा 23 मई को जब चंद्र तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में होगा और मंगल कर जाएगा वृषभ राशि में प्रवेश. वृषभ राशि में मंगल 5 जुलाई रात 1 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. वृषभ राशि में पहले ही सूर्य, बुध, गुरू, शुक्र मौजूद हैं और मंगल के प्रवेश करते ही ये सभी पांचों ग्रह मिलकर अतिशुभ पंचग्रही योग का निर्माण करेंगे. कालपुरूष में वृषभ राशि को धन की राशि माना गया है और ऐसे में वृषभ राशि के इन पांचों शुभ ग्रहों में होने से सोने सी चमक उठेगी धरती वासियों की किस्मत.
फिर चाहे वो धन संबंधी समस्याएं हों, नई नौकरी नए व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं या फिर सेहत की चिंता से परेशान हों. अगर लंबे समय से आपके विवाह की राह में आ रही है बाधाएं तो मंगल की बदलती चाल से आप ले सकते हैं राहत की सांस.
मंगल का ये राशि परिवर्तन मांगलिक जातकों के लिए एक सुनहरा मौका ले कर आ रहा है क्योंकि उनके लिए 9 नवंबर 2012 के बाद मंगल की स्थिति इतनी शुभ साबित होने वाली है जब मंगल संबधी समस्त समस्याओं और उससे होने वाली हानियों से छुटकारा पाया जा सकेगा.
क्या होगा लाभ?
23 मई गुरूवार को चंद्रमा स्वाती नक्षत्र और तुला राशि में भ्रमण के समय मंगल का वृषभ राशि में प्रवेश.
5 जुलाई रात 1 बजकर 12 मिनट तक रहेगा.
वृषभ राशि में पहले ही सूर्य, बुध गुरू, शुक्र मौजूद मंगल के आते ही पंचग्रही योग का निर्माण होगा.
मंगल धन की राशि में प्रवेश करने जा रहा है और शुक्र के साथ युक्ति बनेगी.
धन, नया व्यापार, प्रेम संबंधों के तनाव को दूर करने के लिए संतान से जुड़ी समस्याएं, पितृदोष के कारण.
मंगल संबंधी दोष उससे होने वाली हानियां से छुटकारा मिलेगा.