‘नवरात्रि’ के अवसर पर मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक 45 साल की मुस्लिम महिला मां दुर्गा की उपासना में डूबी हुई है. शीतला माता मंदिर समिति के अध्यक्ष भूरेलाल बरहात ने बताया कि सुगरा बी ने ही तीन साल पहले धन राशि दान देकर इंदिरा नगर इलाके में शीतला माता का मंदिर बनवाया था.
भूरेलाल ने बताया कि सुगरा बी नवरात्रि के दौरान हर दिन आती हैं और हाथ जोड़कर देवी दुर्गा की मूर्ति की घंटों उपासना करती हैं. उन्होंने बताया कि सुगरा बी दुर्गा अष्टमी के दिन व्रत भी रखती हैं.
'सपने में आई थी दुर्गा मां'
भूरेलाल के मुताबिक, मां दुर्गा के प्रति सुगरा बी की भक्ति और उनके समर्पण की स्थानीय लोग बहुत सराहना करते हैं. मजदूरी कर लगभग 4,000 रुपये कमाने वाली सुगरा बी ने कहा, 'मैं देवी दुर्गा की आराधना पिछले दस-पंद्रह वर्षों से कर रही हूं. शुरुआत में तो मैं अपने मोहल्ले में नवरात्रि के दौरान पंडाल में रखी दुर्गा प्रतिमा की पूजा किया करती थी, लेकिन एक रात दुर्गा माता ने सपने में आकर मुझे अपना एक मंदिर बनाने का आदेश दिया.'
तीन बच्चों की मां सुगरा बी ने कहा कि इसके बाद उसने लोगों से इलाके में देवी दुर्गा का एक मंदिर बनाने के लिए दान का आग्रह किया, जिस पर कुछ लोगों ने आगे आकर मंदिर निर्माण के लिए एक समिति का गठन कर दिया. सुगरा बी के पति इस्माइल खान वैल्डिंग मैकेनिक का काम करते हैं.
उन्होंने बताया, 'मैंने मेहनत-मशक्कत कर मंदिर निर्माण के लिए 27 हजार रुपये की राशि खुद जमा की और स्थानीय विधायक ने एक लाख रुपये का दान दिया. तीन साल पहले मंदिर निर्माण हुआ और उसमें देवी दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई.'
-इनपुट भाषा से