भारतीय परंपरा है कि सुबह स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाकर ही भोजन किया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि विज्ञान ने भी इसके कई फायदे गिनाए हैं. आप भी जानिए इन्हें...
सूर्य को जल चढ़ाने के लाभ
धार्मिक तर्क
सूर्य को जल चढ़ाने की परम्परा बहुत पुराने समय से है. शास्त्रों के अनुसार सूर्यदेव को जल चढाने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं. मनुष्य पर सूर्य का प्रकोप नहीं होता है. साथ ही उसके राशि दोष ख़त्म हो जाते हैं.
क्या आप जानते हैं शनिदेव को क्यों चढ़ाया जाता है तेल?
वैज्ञानिक तर्क
सूर्योदय के समय सूर्य की किरणें ज्यादा तेज नहीं होती हैं, जो शरीर के लिए एक औषधि का काम करती हैं. उगते सूर्य को जल चढ़ाते वक्त जल की धार में सूर्य दिखाई देता है. सूर्य की किरणें जल में से छनकर आंखों और शरीर पर पड़ती हैं.
जिससे आंखों की रोशनी तेज होती है. इससे पीलिया, क्षय रोग और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है. सूर्य की किरणों से विटामिन-डी भी मिलता है. सुबह सुबह सूर्य को जल चढाने से शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलती है.वहीं स्नान के बाद भोजन को धार्मिक नजरिए से अहम माना गया है. ये परंपरा भी सदियों पुरानी है.
शनिदेव के बारे में जानें ये 7 बातें, खुलेगा भाग्य
स्नान के बाद ही भोजन करना
धार्मिक तर्क
शास्त्रों के अनुसार बिना स्नान किये भोजन करना वर्जित है. शास्त्रों के अनुसार स्नान करके पवित्र होकर ही भोजन करना चाहिए. बिना स्नान किये भोजन करना पशुओं के समान है इसे अपवित्र माना गया है. ऐसा करने से देवी देवता अप्रसन्न हो जाते है.
रमजान में खुल जाते हैं जन्नत के दरवाजे, हर दुआ होती है कुबूल
वैज्ञानिक तर्क
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से स्नान करने से शरीर की गन्दगी निकल जाती है शरीर में नई ताजगी और स्फूर्ति आती है. स्नान करने के बाद स्वभाविक रूप से भूख लगती है. उस समय भोजन करने से भोजन का रस शरीर के लिए पुष्टिवर्धक होता है.