यह खबर अमरनाथ यात्रियों को मायूस करने वाली है. गर्मी अधिक होने की वजह से बाबा बर्फानी का शिवलिंग तेजी से पिघल रहा है और इसका आकार दिनों दिन कम होता जा रहा है. बताया गया है कि अभी तक शिवलिंग 40 प्रतिशत तक पिघल चुका है, जबकि यात्रा 28 जून से शुरू होनी है.
अमरनाथ की यात्रा 28 जून से 21 अगस्त तक चलेगी. लेकिन अभी से पिघलना शुरू हो चुके हिम शिवलिंग ने शिव भक्तों की चिंता बढ़ा दी है. यदि यही आलम रहा तो भक्त यात्रा शुरू होने के कुछ दिनों बाद तक ही बाबा बर्फानी के दर्शन पा सकेंगे.
गौरतलब है कि कश्मीर के कई इलाकों में पिछले एक सप्ताह के दौरान 30 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है. परंतु, पिछले दो-तीन दिनों में पारा गिरा है, जो राहत भरी खबर है. आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट आने की संभावना है. ऐसे में बाबा बर्फानी का पिघलना रुक सकता है.