scorecardresearch
 

गुरुवार को किया ये काम, तो आएगी आर्थ‍िक तंगी

गुरुवार के दिन गुरु यानी कि भगवान विष्णु की पूजा से लाभ होता है, ये तो आप जानते हैं. पर क्या आपको पता है कि कुछ काम ऐसे भी हैं, जिन्हें भूल कर भी गुरुवार को नहीं करना चाहिए. जानिये...

Advertisement
X
भगवान विष्णु
भगवान विष्णु

Advertisement

हिन्दू धर्म में गुरुवार के दिन का महत्व बहुत ज्यादा है. क्योंकि गुरुवार का दिन सभी देवी-देवताओं के गुरु ब्रहस्पति का दिन होता है, साथ ही नौ ग्रहों में सबसे बड़े ग्रह का दिन होता है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की अराधना की जाती है. इतना ही नहीं इस दिन विधि-विधान के साथ पूजा करने से गुरु ग्रह भी शांत रहता है.

श्री हरि के ये हजार नाम बनाएंगे हर काम

नाखून ना काटें, शेविंग न करें
शास्त्रों के अनुसार बृहस्पति ग्रह को जीवन माना गया है यानी की आपकी उम्र. अगर आप इस दिन ये दोनों कम करेंगे तो आपका बृहस्पति ग्रह कमजोर होगा. जिसके कारण आपके जीवन में कई कठिनाई आएगी. साथ ही आपकी उम्र भी कम हो जाएगी.

जब धरती पर बढ़े पाप तब भगवान ने लिए ये अवतार

Advertisement

महिलाएं न धुले अपने बाल
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन महिलाओं को अपने बाल नहीं धोने चाहिए, क्योंकि महिलाओं की जन्मकुंडली में बृहस्पति पति का कारक होता है. साथ ही संतान का भी कारक होता है. जिसके कारण इस दिन बाल धोने से बृहस्पति ग्रह कमजोर होता है. जिससे शुभ काम होने में अड़चन और हमेशा बीमारी बनी रहती है. इसीलिए इस दिन बाल भी नहीं कटवाना चाहिए जिसका असर संतान और पति के जीवन पर पड़ता है. उनकी उन्नति बाधित होती है.

इस मंत्र से मिलेगा भगवान विष्णु के हजार नामों के जप का फल

घर से संबंधित ये काम न करें
जिस तरह हमारे शरीर से संबंधित काम करने से बृहस्पति ग्रह उसी तरह घर में कपड़े धोना, पोछा लगाना, कबाड़ बाहर निकलना आदि आपके बृहस्पति ग्रह पर अधिक प्रभाव डालता है. वास्तु के अनुसार माना जाता है कि हमारे घर की दिशा ईशान कोण जिसका गुरु बृहस्पति ग्रह होता है. साथ ही इस दिशा का संबंध परिवार के बच्चों, शिक्षा और धर्म का होता है. इसलिए ये काम नहीं करना चाहिए. नहीं तो आपकी संतान, शिक्षा और धर्म में अशुभ प्रभाव पड़ता है.

Advertisement
Advertisement