बहुत कम लोगों को पता होगा कि पारसी समुदाय भी अपना अलग नववर्ष मनाता है. आज के दिन पारसी समुदाय के लोग नया साल मना रहे हैं. इसे नवरोज कहते हैं. पारसी समुदाय के लोगों में नवरोज को लेकर काफी उत्साह रहता है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और इनके घरों में स्वादिष्ट पकवान बनते हैं.
पारसी समुदाय के नववर्ष को नवरोज के अलावा पतेती और जमशेदी नवरोज के नाम से भी जाना जाता है. जमशेदी नवरोज इसलिए क्योंकि इनके योद्धा जमशेद ने ही पहली बार वार्षिक कैलेंडर से लोगों को अवगत कराया था. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, पतेती या नवरोज वसंत ऋतु में उस दिन मनाया जाता है, जब दिन और रात बराबर होते हैं.
जानिए कौन हैं लिंगायत, क्यों हिंदू धर्म से होना चाहते हैं अलग?
हिंदू धर्म की तरह पारसी धर्म के लोग भी अग्नि की पूजा करते हैं. ये लोग अग्नि को पवित्र मानकर उसमें आहुति भी देते हैं. पारसी इस दिन नए कपड़े पहनकर अपने पूजा स्थल (फायर टेम्पल) पर जाते हैं और प्रार्थना करते हैं. इसके बाद लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देते हैं और एक दूसरे को घर पर खाने के लिए आमंत्रित करते हैं.
जानें, कैसे होते हैं मेष राशि के लोग, कैसा होता है स्वभाव
पारसी समुदाय देश की सबसे कम आबादी वाले अल्पसंख्यक समुदायों में से एक पारसी समुदाय के लोगों ने करीब तीन हजार साल पहले से नवरोज मनाने की शुरुआत की थी. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं.
Navroz Mubarak to the Parsi community! May the coming year further the spirit of happiness and harmony. I pray that everyone’s dreams and aspirations are fulfilled.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2018