scorecardresearch
 

पौष माह में मिलेगा सौभाग्य का वरदान, ऐसे करें सूर्य उपासना

सोमवार से पवित्र पौष महीने का शुभारंभ होने वाला है. इस महीने में सृष्टि में बहुत से बदलाव आते हैं. ऐसे में उस बदलाव के लिए तैयार होना जरूरी है. इसलिए आज हम आपको पौष महीने में जीवन को उत्तम बनाने के उपाय बताएंगे. लेकिन सबसे पहले देखिए क्या है पौष महीने का प्रताप....

Advertisement
X
सूर्य की शक्तियों वाला पौष का महीना
सूर्य की शक्तियों वाला पौष का महीना

Advertisement

सोमवार से पवित्र पौष महीने का शुभारंभ होने वाला है. इस महीने में सृष्टि में बहुत से बदलाव आते हैं. ऐसे में उस बदलाव के लिए तैयार होना जरूरी है. इसलिए आज हम आपको पौष महीने में जीवन को उत्तम बनाने के उपाय बताएंगे. लेकिन सबसे पहले देखिए क्या है पौष महीने का प्रताप....

पौष महीने का महत्व?

- हिन्दू पंचांग के दसवें महीने को पौष कहते हैं. 

- इस महीने में हेमंत ऋतु का प्रभाव रहता है इसलिए ठंडक काफी रहती है. 

- इस महीने में सूर्य अपने विशेष प्रभाव में रहता है. 

- इस महीने में मुख्य रूप से सूर्य की उपासना ही विशेष फलदायी होती है. 

- मान्यता है कि इस महीने सूर्य ग्यारह हज़ार रश्मियों के साथ व्यक्ति को उर्जा और उत्तम सेहत प्रदान करता है. 

- पौष मास में अगर सूर्य की नियमित उपासना करे तो व्यक्ति पूरे साल स्वस्थ और संपन्न रहेगा. 

Advertisement

- इस बार पौष मास 04 दिसंबर से 02 जनवरी तक रहेगा.

सूर्य उपासना तो हमेशा ही शुभ फलदायी होती है लेकिन पौस के महीने में ये उपासना और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. जानकारों की मानें तो इस महीने में वातावरण में होने वाले बदलावों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए सूर्य उपासना ही सबसे उत्तम तरीका है तो आइए जानते हैं पौष मास में कैसे करें सूर्य की उपासना ?

पौष मास में कैसे करें सूर्य की उपासना?

- रोज सुबह स्नान करने के बाद सूर्य को जल अर्पित करें 

- ताम्बे के पात्र से जल अर्पित करें, जल में रोली और लाल फूल जरूर डालें 

- इसके बाद सूर्य के मंत्र "ॐ आदित्याय नमः" का जाप करें 

- इस माह नमक का सेवन कम से कम करें 

तो इस सरल विधि से आप पूरे पौस महीने सूर्य देव की आराधना कीजिए. फिर अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि तो स्वयं ही आने लगेगी....

Advertisement
Advertisement