रमजान का पवित्र महीना गुरुवार से शुरू हो गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर रमजान की शुभकामनाएं दीं.
मोदी की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'मुस्लिम समुदाय को रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर शुभकामनाएं. रमजान सबके जीवन में शांति और खुशियां आएं.
समाज में समरसता और एकजुटता बढ़े.'
My greetings on Ramzan. pic.twitter.com/bqWtwtaiaK
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2015
शरीफ, हसीना और अशरफ गनी को भी दी शुभकामना
PIPFPD ने की तारीफ
भारत-पाकिस्तान समूह 'पाकिस्तान इंडिया पीपुल्स फोरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी' (PIPFPD) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पाकिस्तानी समकक्ष को रमजान की शुभकामनाएं देने की सराहना की है. PIPFPD भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानी मछुआरों की रिहाई के भारत के फैसले का भी स्वागत किया है.