प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते ठहरने के लिए जगह की समस्या न हो, इसको लेकर बंगाल की एक फैमिली ने अनोखा जुगाड़ निकाला. पश्चिम बंगाल से आया परिवार महाकुंभ में ठहरने के लिए अपना खुद का पोर्टेबल घर साथ लाया है. इस फैमिली के पास दो फोल्डेबल टेंट हैं, जिनमें 12 लोग आराम से ठहर सकते हैं.
इस परिवार ने ऑनलाइन ऑर्डर कर दो फोल्डेबल टेंट खरीदे, जिनकी कीमत मात्र 3000 रुपये थी. इन टेंटों को ऐसे डिजाइन किया गया है कि ये न केवल आरामदायक हैं, बल्कि इन्हें आसानी से कहीं भी फोल्ड कर रखा जा सकता है. परिवार के सदस्य बताते हैं कि टेंट के अंदर बैठकर वे आराम से बातचीत कर सकते हैं, और बाहर की कड़ी धूप का भी असर नहीं होता. इन टेंटों के अंदर बिल्कुल कमरे जैसी सुविधा मिलती है, जिससे उन्हें किसी होटल या लॉज की जरूरत नहीं पड़ी.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में संन्यास लेने वाली थी एक्ट्रेस, फिर बदला इरादा, अब करेंगी शादी
इनके पास मौजूद फोल्डेबल टेंट में 12 लोगों का पूरा परिवार आराम से रह रहा है. सुबह होते ही वे अपने टेंट समेटकर आगे बढ़ जाते हैं और किसी नए घाट या खुले स्थान पर ठिकाना बना लेते हैं. महज 3000 रुपये में खरीदे गए इन टेंटों ने उनके ठहरने का पूरा खर्च बचा लिया. वे महाकुंभ में पूरे परिवार के साथ स्नान करने पहुंचे हैं.
इस परिवार ने पिछले आठ दिनों से महाकुंभ में अलग-अलग घाटों पर रुकने का तरीका अपनाया है. सुबह होते ही वे टेंट फोल्ड कर किसी बाग में रख देते हैं और दिनभर गंगा स्नान, पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल रहते हैं. शाम होते ही वे अपने टेंट किसी नए घाट के पास विश्राम करते हैं. महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालु अक्सर महंगे होटलों और धर्मशालाओं में ठहरने के लिए मजबूर होते हैं, लेकिन इस परिवार ने अनोखा तरीका निकाला है.