scorecardresearch
 

मनसा देवी की कृपा से बनेंगे सारे काम...

देवी का एक ऐसा धाम है, जहां दर्शन मात्र से और जिनका नाम लेने भर से भक्तों की मन्नतें पूरी हो जाती हैं. ये हैं हरिद्वार की मां मनसा. मां नाम के अनुरूप ही भक्तों की समस्त मंशाओं को पूरी कर देती हैं.

Advertisement
X

देवी का एक ऐसा धाम है, जहां दर्शन मात्र से और जिनका नाम लेने भर से भक्तों की मन्नतें पूरी हो जाती हैं. ये हैं हरिद्वार की मां मनसा. मां नाम के अनुरूप ही भक्तों की समस्त मंशाओं को पूरी कर देती हैं.

Advertisement

अगर आपकी कुंडली में कालसर्प दोष का साया है या जीवन में हर काम में अड़चन आती है, तो मां मनसा का यह धाम किसी वरदान से कम नहीं है. मां के इस दरबार में की गई कालसर्प दोष निवारण पूजा कभी खाली नहीं जाती है.

ऐसे ही वाराणसी में विराजने वाली मां विशालाक्षी की महिमा भी अपरंपार है. यहां 41 मंगलवार कुमकुम के चढ़ावा से देवी सुख-समृद्धि का वरदान दे देती हैं. कहते हैं कि जिसने भी यहां आकर नारियल-चुनरी के साथ कुमकुम का प्रसाद मां को चढ़ा दिया, उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

Advertisement
Advertisement