scorecardresearch
 

महाकुंभ में 12 ज्योतिर्लिंगों के एक साथ हो रहे दर्शन, देखें शिवालय पार्क का Video

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आस्था और भक्ति का एक अनूठा केंद्र शिवालय पार्क स्थापित किया गया है. इस पार्क में एक ही स्थान पर देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिससे भक्तों को एक साथ इन पवित्र धामों के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है. यह पार्क महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन गया है.

Advertisement
X
महाकुंभ में 12 ज्योतिर्लिंगों के एक साथ हो रहे दर्शन. (Photo: Aajtak)
महाकुंभ में 12 ज्योतिर्लिंगों के एक साथ हो रहे दर्शन. (Photo: Aajtak)

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखा पार्क तैयार किया गया है, जहां आध्यात्मिक अनुभव कर सकते हैं. यहां पहली बार शिवालय पार्क बनाया गया है, जहां 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिमाएं एक ही स्थान पर स्थापित की गई हैं. इस पार्क में भक्त एक ही जगह पर सभी प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं, जो इसे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा आकर्षण है.

Advertisement

शिवालय पार्क में प्रवेश करते ही समुद्र मंथन की भव्य प्रतिमा के दर्शन होते हैं, जो भारतीय पौराणिक कथाओं में देवताओं और असुरों के बीच हुए ऐतिहासिक समुद्र मंथन की याद दिलाती है. आगे बढ़ने पर यहां सोमनाथ, महाकालेश्वर, काशी विश्वनाथ, केदारनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, ओंकारेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वरम, घृष्णेश्वर और मल्लिकार्जुन सहित सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं.

यहां देखें Video

हर प्रतिमा के सामने एक सूचनात्मक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें उस ज्योतिर्लिंग का इतिहास, धार्मिक महत्व और उसकी उत्पत्ति की कथा लिखी गई है. इतना ही नहीं, यहां एक विशेष बारकोड स्कैनिंग सिस्टम भी उपलब्ध है, जिसे स्कैन करके श्रद्धालु अपनी मोबाइल स्क्रीन पर 12 ज्योतिर्लिंगों के विस्तृत विवरण, पौराणिक कथाएं और डिजिटल दर्शन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में उमड़ी इतनी भीड़ कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 12-12 घंटे चल रहीं लेट, DDU जंक्शन पर रेल यात्री बेहाल

Advertisement

महाकुंभ में आए श्रद्धालु इस अद्भुत शिवालय पार्क को देखकर बेहद खुश हो रहे हैं. महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और कई अन्य राज्यों से आए भक्तों ने बताया कि एक ही स्थान पर सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाना एक दिव्य अनुभूति है. श्रद्धालुओं ने कहा कि हमारे लिए सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना मुश्किल था, लेकिन इस शिवालय पार्क में आकर हमें सभी ज्योतिर्लिंगों की अनुभूति मिल गई. यह अनुभव अविस्मरणीय है. यह पहल महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए बेहद खास है.

इस पार्क का अनुभव शानदार है. गेट से प्रवेश करते ही समुद्र मंथन की प्रतिमा ध्यान आकर्षित करती है. प्रत्येक ज्योतिर्लिंग की प्रतिमा को उसकी वास्तुकला और ऐतिहासिक विशेषताओं के अनुसार सजाया गया है. इसके अलावा नंदी महाराज, कैलाश मंदिर, रामेश्वरम और काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिमाओं की डिटेलिंग भी देखने लायक है. महाकुंभ 2025 में यह शिवालय पार्क आध्यात्मिकता और भारतीय संस्कृति का प्रतीक बनकर उभरा है. इस पार्क की भव्यता और दिव्यता श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement