scorecardresearch
 

शनि मंदिर की प्रेसिडेंट अनिता भी नहीं चाहतीं कि मंदिर में महिलाएं करें पूजा

शिंगणापुर शनि मंदिर की नई महिला अध्यक्ष बनी अनीता शेटे परंपराओं को मुताबिक ही चलना चाहती हैं. मंदिर के चबूतरे पर महिलाएं प्रवेश नहीं कर सकतीं और इस 400 साल पुराने नियम को अनीता कायम रखना चाहती हैं.

Advertisement
X
शिंगणापुर शनि मंदिर
शिंगणापुर शनि मंदिर

Advertisement

मुंबई के शिंगणापुर शनि मंदिर में महिलाओं के लिए कुछ नियम हैं. इस मंदिर में जहां शनि पत्थर स्थापित है उस चबूतरे पर महिलाओं का जाना वर्जित है. हाल ही में अनीता शेटे को मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया है और वह भी शनि मंदिर में महिलाओं के लिए बने नियमों को नहीं बदलना चाहतीं.

शनि शिंगणापुर मंदिर की अध्यक्ष अनीता शेटे भी महिलाओं से जुड़ी 400 साल पुरानी परंपरा नहीं तोड़ना चाहतीं. अनीता का कहना है कि हम इस परंपरा को कायम रखना चाहते हैं. मंदिर की पवित्रता के लिए गांव के ज्यादातर लोगों की भी यही मान्यता है कि चबूतरे पर महिलाओं का प्रवेश न हो. सोमवार को अनिता ट्रस्ट की नई प्रेसिडेंट चुनी गई हैं.

मंदिर में महिला के प्रवेश पर हुआ था बवाल
पिछले साल नवंबर महीने में शिंगणापुर शनि मंदिर के चबूतरे पर एक महिला के प्रवेश करने पर काफी हंगामा हुआ था. मंदिर के पुजारियों और गांव के लोगों ने मंदिर का शुद्धिकरण किया था. परंपरा का हवाला देते हुए कहा गया कि शनि मंदिर के चबूतरे पर महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.

Advertisement

इस नियम को लेकर मंदिर ट्रस्ट की प्रेसिडेंट अनीता ने कहा कि हम और बाकी गांव वाले, महिला संगठनों को समझाएंगे कि प्राचीन परंपरा तोड़ना सही नहीं है. शनिदेव पर महिलाओं द्वारा तेल चढ़ाने की बात पर अनीता शेटे का कहना है कि ट्रस्ट में अब हम महिलाएं भी हैं. हम महिला संगठनों से कहेंगे कि आप ऐसी मांग न करें. मंदिर से जुड़ी परंपरा को कायम रखा जाना चाहिए. हम किसी भी हाल में गांव की परंपरा को टूटने नहीं देंगे और उन्हें खुद काे यह ठीक नहीं लगता है.

Advertisement
Advertisement