scorecardresearch
 

जानें, क्या है प्रमोशन का किस्मत कनेक्शन?

जानिए , प्रमोशन का भाग्य से क्या है नाता.

Advertisement
X
प्रमोशन का किस्मत से संबंध
प्रमोशन का किस्मत से संबंध

Advertisement

अगर आप शिक्षा क्षेत्र में हैं तो प्रमोशन के लिए क्या करें?

- माँ सरस्वती के चित्र की स्थापना बुधवार को करें

- नित्य प्रातः उनको सफ़ेद फूल अर्पित करें

- इसके बाद उनसे पदोन्नति की प्रार्थना करें

- ये प्रयोग लगातार 27 दिनों तक करें

- इतने दिनों तक ज्यादा से ज्यादा सफ़ेद वस्त्रों का प्रयोग करें

अगर आप चिकित्सा या इससे जुड़े हुए क्षेत्र में हैं, तो प्रमोशन के लिए क्या करें ?

- नित्य प्रातः रोली मिलाकर सूर्य को जल अर्पित करें

- इसके बाद वहीँ खड़े होकर 27 बार या 108 बार "ॐ आदित्याय नमः" का जाप करें

- फिर शीघ्र पदोन्नति की प्रार्थना करें

- ये प्रयोग लगातार 27दिनों तक करें

अगर आप तकनीकी क्षेत्र में हैं तो प्रमोशन के लिए क्या करें?

- अगर आप तकनीकी, इंजीनियरिंग या निर्माण के क्षेत्र में हैं

Advertisement

- नित्य प्रातः लाल वस्त्र पहन कर या ओढ़कर हनुमान चालीसा का 3 बार पाठ करें

- इसके बाद शीघ्र पदोन्नति की प्रार्थना करें

- ये प्रयोग लगातार 27 दिनों तक करें

अगर आप सरकारी नौकरी में हैं,  तो प्रमोशन के लिए क्या करें?

- नित्य प्रातः सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें

- केसर का तिलक लगायें , एक ताम्बे का कड़ा दाहिनी कलाई में धारण करें

- "ॐ सूर्याय नमः" का जाप करें

- ये प्रयोग लगातार 1 माह तक करें

अगर आप कॉर्पोरेट क्षेत्र में हैं  तो प्रमोशन के लिए क्या करें ?

- एक पीले रंग के भगवान् गणेश की मूर्ति की स्थापना करें

- नित्य प्रातः उनको दूर्वा और 1 मोदक का भोग लगायें

- इसके बाद "ॐ गणेश" मंत्र का जाप करें

- मोदक स्वयं ही ग्रहण करें

- ये प्रयोग लगातार 1 माह तक करें

अगर आप मीडिया,फिल्म,ग्लैमर या कला के क्षेत्र में हैं,  तो प्रमोशन के लिए क्या करें ?

- इसके बाद "नमः शिवाय" का जाप करें

- एक स्फटिक की माला धारण कर लें

- तीखी चीजें खानी कम कर दें

साभार ...............

शैलेन्द्र पाण्डेय - ज्योतिषी

Advertisement
Advertisement