वार्षिक पुरी रथ यात्रा महोत्सव से पहले जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति ने आज ओडिशा सरकार से आग्रह किया कि भक्तों द्वारा रथ के ऊपरी हिस्से पर चढ़ने एवं भगवान की मूर्ति को छूने के चलन पर रोक लगाई जाए.
जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमुख और पुरी नरेश गजपति किंग दिव्यसिंह देव ने यहां यह जानकारी दी. समिति के प्रमुख और पुरी नरेश गजपति ने कहा कि पुरी शंकराचार्य निशाचलनंद सरस्वती के उस विचार का समर्थन किया गया कि रथ के शीर्ष हिस्से पर चढ़ना पाप है.
कई दूसरे मठों और पंथों के धर्मगुरुओं ने भी शंकराचार्य की इस राय का समर्थन किया.